बांका : सर्व शिक्षा अभियान एवं प्राथमिक शिक्षा के डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी एचएम को साफ तौर पर यह सूचित कर दिया है कि अगर वह वित्तीय वर्ष 2014-15 की उपयोगिता प्रमाण-पत्र 15 जनवरी 2016 तक उपलब्ध नहीं कराते है तो उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली और प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
वित्तीय वर्ष 2014-15 के उपयोगिता प्रमाण पत्र के जमा करने की तिथि कई बार घोषित की गयी लेकिन फिर भी कई ऐसे प्रभारी एचएम, एचएम ऐसे है जिन्होंने अपना उपयोगिता अब तक नहीं दिया है. विभाग के डीपीओ शाश्वतानंद झा ने बताया कि 12 जनवरी को प्रखंडस्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें राशि की उपयोगिता प्रमाण- पत्र प्राप्त किया जायेगा. जिसके बाद प्रखंड से जमा उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 जनवरी को जमा करना है.