जयपुर : ओपी क्षेत्र में अब लोगों का सपना धीरे-धीरे पूरा होने वाला है. मालूम हो कि बिहार नीर निर्मल परियोजना के तहत जयपुर पंचायत के नारायणपुर गांव में जल्द ही जलमीनार बनेगा. इससे जयपुर बाजार व नारायणपुर गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगी. गुरुवार को परियोजना के सामाजिक विकास विशेषज्ञ पटना के नीरज कुमार ने बताया कि नारायणपुर गांव में बिहार नीर निर्मल परियोजना के तहत जलमीनार बनायी जायेगी.
इसके रख रखाव के लिए लोक निर्माण समिति द्वारा कमेटी गठित की जायेगी. शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को 60 रुपया प्रतिमाह कमेटी के खाता में डाला जायेगा. उक्त पैसे से ही जलमीनार का रख रखाव किया जायेगा. इस कार्य को वर्ष 2016 में ही पूरा करने की बात उन्होंने बतायी. गुरुवार को स्थल का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर प्रखंड के कनीय अभियंता उमा शंकर प्रसाद, समन्वयक सुभाष सिंह, पंचायत के मुखिया हरेंद्र शर्मा, भीर्गु शर्मा आदि उपस्थित थे.