बांका : स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर मार्निंग वॉक पर निकलने वाले वृद्धों के लिए सर्दी परेशानी का सबब बनी हुई है. छह दिनों में तापमान आठ से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. इससे सुबह-शाम और रात में ठिठुरना जारी है. कभी कोहरे तो कभी चुभती सर्द हवा, रोजना सुबह निकलने वालों को घर में दुबकने को विवश कर रही है. मंगलवार का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री है.
जबकि सोमवार का तापमान क्रमश: 10 डिग्री व 25 डिग्री था. पांच किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन चार दिन तक ऐसे ही लोगों को सुबह-शाम और रात में ठंड सतायेगी, जबकि दिन में हल्की धूप के बावजूद कनकनी रहेगी.