रिकॉर्ड पैदावार, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे धोरैया के किसान – धोरैया में अबतक शुरू नहीं हुई है धान की खरीदारीप्रतिनिधि, धोरैयाधान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल तय करते हुए पांच दिसंबर से राज्य भर में धान खरीद शुरू करने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन सरकार का यह आदेश धोरैया में बेअसर साबित हो रहा है़ प्रखंड क्षेत्र में अबतक पैक्सों व व्यापार मंडल के द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है़ इस कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे व मंझोले दर्जे के किसान धान को औने पौने भाव में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं. मानसून के सहायक होने तथा इस बार रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद किसान परेशान हैं. वहीं रबी फसल की बुआई को लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान महाजनों के चंगुल में फंसने को विवश हैं. दिसंबर माह बीत जाने के बावजूद अबतक धान की खरीदारी प्रारंभ नहीं होना जिला प्रशासन के रवैये पर ही सवाल खड़ा कर रहा है़ धान की अच्छी पैदावार के कारण इस वर्ष व्यापारी व बिचौलिये काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. कई किसानों का कहना है कि ऐसे बिचौलियों के द्वारा ही धान खरीद कर एएफसी अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करेगी और एएफसी तथा बिचौलियों के इस मकड़जाल में किसान फिर से मूकदर्शक बने रह जायेंगे़ कहते हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो़ इकबाल ने कहा कि मिलर द्वारा बैंक गारंटी नहीं दिये जाने के कारण अबतक धान अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ होना संभव नहीं दिखता़
BREAKING NEWS
रिकॉर्ड पैदावार, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे धोरैया के किसान
रिकॉर्ड पैदावार, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे धोरैया के किसान – धोरैया में अबतक शुरू नहीं हुई है धान की खरीदारीप्रतिनिधि, धोरैयाधान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल तय करते हुए पांच दिसंबर से राज्य भर में धान खरीद शुरू करने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन सरकार का यह आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement