35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी शक्षिक ने सेविका को दी धमकी

फर्जी शिक्षक ने सेविका को दी धमकी पीडि़ता ने एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांगएसडीपीओ ने बीआरसी पहुंच कर की मामले की जांचफोटो है : फोटो संख्या 3 बीएएन 63 घटना की जांच करते एसडीपीओप्रतिनिधि, कटोरिया सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के एक शिक्षक के विरुद्ध आंगनबाड़ी सेविका ने एसपी को आवेदन दिया […]

फर्जी शिक्षक ने सेविका को दी धमकी पीडि़ता ने एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांगएसडीपीओ ने बीआरसी पहुंच कर की मामले की जांचफोटो है : फोटो संख्या 3 बीएएन 63 घटना की जांच करते एसडीपीओप्रतिनिधि, कटोरिया सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के एक शिक्षक के विरुद्ध आंगनबाड़ी सेविका ने एसपी को आवेदन दिया है. पीडि़त सेविका बिलो देवी पति लक्ष्मण यादव ने फर्जी शिक्षक मोहन उर्फ चंद्रमोहन यादव उर्फ केशव चंद्रमोहन यादव पिता जगदीश यादव उर्फ लक्ष्मण हजारी ग्राम गोड़ाटांड़ (जयपुर ओपी) के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ सेविका का आरोप है कि उक्त शिक्षक ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की, दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ मुकदमा उठाने एवं ऐसा नहीं करने पर दुष्कर्म करने की धमकी भी दी़ एसपी को दिये आवेदन में सेविका ने बताया है कि उक्त जालसाज शिक्षक अपना नाम और पिता का नाम बदल कर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है़ उसने पहले जाली शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के आधार पर कोल्हासार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काल्हाडीह में नौकरी की. इसके कुछ दिनों बाद शातिर ढंग से नाम व पिता का नाम बदल लिया़ अब वह कोल्हासार पंचायत के ही प्रोन्नत मध्य विद्यालय कानीबेल में शिक्षक पद पर दुबारा काबिज हो गया है़ उसे पठन-पाठन से कोई लेना-देना नहीं है़ सेविका ने बताया है कि 5 अक्टूबर 2015 को भी उक्त जालसाज शिक्षक ने उसकी इज्जत लूटने का प्रयास किया था़ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है़ अब हथियार का भय दिखा कर केस उठाने की धमकी दे रहा है़ इधर एसडीपीओ पीयूष कांत ने प्रखंड संसाधन केंद्र कटोरिया पहुंच कर आरोपी शिक्षक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की़ एसडीपीओ ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दिये जाने के बाद भी उन्होंने कोई सक्षम कार्रवाई नहीं की़ न ही कोई जानकारी ही दी़ अब जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रथम दृष्टया फर्जी शिक्षक के रूप में कार्यरत मोहन उर्फ चंद्रमोहन यादव की जांच विभागीय स्तर पर करते हुए आपराधिक मामला दर्ज कराने हेतु लिखा जा रहा है़ जांच के दौरान दौरान बीआरसी में बीइओ तो मौजूद नहीं थे, डीपीओ शाश्वानंद झा उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें