35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य उपकेंद्र में चोरी

स्वास्थ्य उपकेंद्र में चोरी अमरपुर . अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार की रात चोरों के द्वारा मशीन सहित समानों की चोरी कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र से अज्ञात चोरों ने कॉपर्टी लगाने वाली मशीन, बीपी मशीन, हिमोगोबिन मशीन, दर्री, चार पर्दा, सहित दवाई की चोरी कर ली […]

स्वास्थ्य उपकेंद्र में चोरी अमरपुर . अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार की रात चोरों के द्वारा मशीन सहित समानों की चोरी कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र से अज्ञात चोरों ने कॉपर्टी लगाने वाली मशीन, बीपी मशीन, हिमोगोबिन मशीन, दर्री, चार पर्दा, सहित दवाई की चोरी कर ली गयी है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम नूतन कुमारी ने इसकी लिखित जानकारी विभाग के अलावे थाना को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.गरीबी के बीच कंबल व राशन का वितरणअमरपुर. प्रखंड के क्षेत्र के खैरा गांव में एक समाजिक कार्यकर्ता द्वारा गरीबों के बीच कंबल व राशन का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार समाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह उर्फ रूदल सिंंह ने बीस गरीब परिवारों के बीच एक एक कंबल प्रत्येक के 10 किलोग्राम चावल,10 किलोग्राम चूडा का वितरण किया. इस मौके पर क्षेत्र के सुधीर पासवान, भोला पंडित, झारी राय, बबलू सिंह, निरंजन सिंह सहित लोग शामिल थे.सेवानिवृत्त शिक्षक कर रहे माता-पिता को पताड़ित अमरपुर. आज तक लोगों ने सुना था कि शिक्षक लोगों को राह बताने का काम करते हैं. लेकिन आज जुमले ही सुने जा रहे कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी अपने पिता व माता को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही मामला पिछले दिनों थाना क्षेत्र के अठमाहा गांव के एक पिता आनंदी प्रसाद सिंह ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षक पुत्र सुभाष प्रसाद सिंह व पुत्रवधु पूनम देवी पौत्र बंटी कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनलोगों द्वारा बार-बार मारपीट खाना-पीना सहित मांगने खुलेआम समाज के सामने मारपीट कर अपमानित करता है. इन लोगों तंग आ कर बांका क्षेत्र खमारी गांव अपने बेटी दामाद के घर में रह कर गुजर-बसर कर रहे है. इन्होंने आरक्षी अधीक्षक व थानाध्यक्ष अमरपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.विधायक ने किया क्षेत्र का दौराअमरपुर . क्षेत्रीय विधायक जर्नादन मांझी ने रविवार को आधा दर्जन गांवों का दौरा कर जन समस्याओं से अवगत हुए. विधायक श्री मांझी ने गरीबपुर, संग्रामपुर, कामदेवपुर, विक्रमपुर, चतरा, मसंदपुर आदि गांवों का दौरा कर जनता को दूसरी बार विधायक प्रतिनिधि चुनने का धन्यवाद दिया. साथ ही हर जगह रूक-रूक लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनके निदान करने की बात कही. इसके अलावे सभी लोगों को कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह पिछले समय में विकास करने का काम किया है उससे अधिक इस बार हर क्षेत्र में विकास की रोशनी घर-घर पहुंचने प्रयास किया जायेगा. राज्य सरकार योजनाओं आम गरीबों पहुंचाने के लिए कठिबंद्ध है. इस मौके पर विधायक के साथ अरूण राय, धनश्याम भगत, इरफान खान, सुरेश यादव, संजय यादव, गणेश लाल दास गोपाल दास, अनुज कुमार, जफर खान, ललन कुमार रामविलास मंडल सहित लोग शामिल थे.सड़क दुर्घटना में एक जख्मीअमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग के चपरी मोड़ पर ऑटो व मोटरसाइकिल टक्टर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार सुल्तानगंज बाजार के आदित्य कुमार मोटर साइकिल से सुल्तानगंज की तरफ जा रहे थे चपरी मोड़ के समीप समाने से आ रही ऑटो ने धक्का मार दिया जिसमें मोटर साइकिल सवार आदित्य जख्मी हो गये. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर भाग गया.अभियान में 81 हजार जुर्माने की हुई वसूलीअमरपुर. लगातार ओवर लोड वाहनों के परिचालन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाकर सात ओवर लोड वाहनों को जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अमरपुर क्षेत्र से बालू से लदी सात ओवर लोड वाहनों को जब्त कर थाना लाया. जहां पर तीन ओवर लोड वाहनों से 81,000 रुपये जुर्माना वसूली की गयी. साथ ही चार वाहनों को थाना पर लगा कर पुलिस को सुर्पद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें