35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई सड़क की मरम्मत

जर्जर सड़क पर ही िनकलेगी भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा बड़ी दुर्घटना होने का भी है अंदेशा बौंसी : बौंसी मेला परिसर में तैयारी अब तक नदारत है. डीएम के बाद भी अब तक काम प्रारंभ नहीं हो पाया है. मालूम हो कि बौंसी मेला प्रारंभ होने में महज 12 दिन शेष रह गये हैं […]

जर्जर सड़क पर ही िनकलेगी भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा

बड़ी दुर्घटना होने का भी है अंदेशा
बौंसी : बौंसी मेला परिसर में तैयारी अब तक नदारत है. डीएम के बाद भी अब तक काम प्रारंभ नहीं हो पाया है. मालूम हो कि बौंसी मेला प्रारंभ होने में महज 12 दिन शेष रह गये हैं फिर भी तैयारी अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. हालांकि डीएम ने अधिकारियों शीघ्र काम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया था.
शनिवार को अचानक सूचना मिली की डीएम आ रहे है, इतना सुनते ही मीना बाजार में टेबुल कुरसी का इंतजाम हो गया, लेकिन डीएम नहीं आये. दूसरी तरफ मेला परिसर में एक दो दुकानों के सामान आ गये हैं. पूरा परिसर में गंदगी फैली हुई है. जमीन का समतलीकरण नहीं कराया गया है.
दूसरी तरफ मीना बाजार के जर्जर दीवारें जस की तस है उसे भी तोड़कर नया बनाने का आदेश दिया गया था उसपर भी कोई काम प्रारंभ नहीं हो पाया. मेला परिसर आने वाली सभी प्रमुख सड़कें जर्जर हो गयी है.
ज्ञात हो कि इसी रास्ते पर भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा भी मकर संक्रांति को निकलती है और मेला में आने वाले लोग 12 जनवरी से ही इस मार्ग पर सफर करते है. झपनियां गांव से पहले पुलिया के पास सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि थोड़ी सी असावधानी से बड़ी घटना हो सकती है. महराणा से पापहरणी आने वाली सड़क तिलारु के पास जर्जर है. झारखंड बार्डर भलजोर से बौंसी तक और रजौन से बौंसी तक सड़क पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं.
अगर इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो मेला में पहुंचने वाली भीड़ प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त होगी. हालांकि डीएम ने पीडब्लूडी धोरैया के अभियंता को निर्देश दिया कि जल्द ही मोटरेबुल किया जाय. अधिकारियों को यह भी डर है कि संभवत: पथ निर्माण मंत्री यहां आ सकते हैं. अगर समय रहते पथ को मोटरेबुल नहीं किया गया तो उन्हें मंत्री का कोपभाजन भी बनना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें