चांदन : एमएमकेजी उच्च विद्यालय, चांदन के मैदान पर शनिवार को सीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें किंग्स एलेवन बनाम चांदन इंडियन टीम मैच हुआ़ रोमांचक मुकाबले में किंग्स एलेवन टीम ने छह विकेट से मैच जीत कर टूर्नामेंट के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया़.
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी व अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह के हाथों विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन इंडियन टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए किंग्स एलेवन टीम ने 13 ओवर चार गेंद में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़.
अंपायर की भूमिका विक्रम उर्फ विक्की दूबे व मो सरफुद्यीन अंसारी ने निभायी़ मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलन पांडेय व मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार बबलू शर्मा को दिया गया़ पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रमुख पलटन यादव ने किया़ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के युवकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है़ बेहतर प्रदर्शन कर आप सभी राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरायें.