बौंसी : नववर्ष के अवसर पर मंदार में भारी भीड़ उमड़ी. बांका, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, जमुई, सहरसा सहित पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा, दुमका, देवघर से काफी संख्या में लोग मंदार पर्वत पर पिकनिक मनाने पहुंचे. और अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाया.
मंदार का ऐसा कोई कोना नहीं था कि जहां पिकनिक प्रेमी ना हो. पर्वत तराई से लेकर शिखर तक पिकनिक प्रेमियों से पूरा मंदार पटा हुआ था. मंदार की मनोरम वादियों में युवक और युवतियों की अलग अलग टोलियां डीजे की धुन पर थिरकते रहे थे.
मनोरम वादियो में पिकनिक प्रेमी नए साल का जश्न मना रहे थे. पर्वत के चारों ओर फैले विशाल वनों में नए साल का आनंद पूरे परिवार के साथ उठाते हुए नजर आ रहे थे. तो युवा खुले आसमान के नीचे भोजन पकाकर पिकनिक मनाते नजर आये. पर्वत के पूर्वी भाग में झील के किनारे गोड्डा से पिकनिक मनाने आये युवाओं की टोली अपने ग्रुपों में डीजे की धुन पर थिरकते रहे. कई समुहों में बड़े व बच्चे पिकनिक का आनंद उठा रहे थे.
समीप में ही सपरिवार लोग भोजन पका कर पिकनिक मनाया. वहीं पर्वत पर चढ़ने वाले लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. सभी पंक्तिबद्घ होकर मंदार पर चढ़ रहे थे. भीड़ को देखकर दुकानदारों की चांदी कट रही थी. चाट, गोलगप्पे, झालमूढ़ी की दुकानों पर महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ मौजूद थी. आईसक्रीम का मजा भी लोगों ने उठाया. पर्वत के कई जगहों पर आइसक्रीम की दुकानें खुली हुई थी. पर्वत के मध्य में सीता कुंड के समीप चारों तरफ लोग घूम रहे थे. भगवान नरसिंह गुफा में भी लोगों का तांता लगा हुआ था.
हुड़दंगियों ने किया परेशान :वहीं हुड़दंगियों से भी लोग परेशान नजर आये. पर्वत पर कई जगहों पर शराब पीते लोग नजर आये. वहीं प्रतिबंध के बावजूद पर्वत पर मांसाहार बना रहे थे, जिसे रोकने वाला कोई नहीं था. हालांकि दुकानदारों से वसूली के लिए ठेकेदार के आदमी लगे थे.
लेकिन पर्वत पर लोगों को परेशानी हो रही थी, इसे देखने वाला कोई नहीं था. पेयजल की किल्लत सबसे ज्यादा लोगों को नजर आ रही थी. गंदे पोखर के पानी से लोग खाना पका रहे थे. फिर भी लोगों के उपर पिकनिक उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था.