करते हैं उम्मीद, बदलेगी सड़कों की तसवीरहादसों की बाद भी नहीं ली सुधिमंत्री भी आते जाते रहे, नहीं बदली सड़कों की तकदीरबनती रही योजनाएं, नहीं बनी सड़कें फोटो : 1 बांका 5 : हंसडीहा भागलपुर पथ की स्थिति1 बांका 6 : बांका ढ़ाकामोड़ सड़कों की स्थिति1 बांका 7 : बांका अमरपुर पथ की तस्वीर1 बांका 8 : बांका कटोरिया मार्ग की तस्वीर बांका. सात साल में करीब करीब 53 करोड़ रुपये हो चुके है खर्च, सड़कों की हालत पहले से बदतर बांका. सालों भर किसी न किसी विभाग के मंत्री या फिर बड़े अफसरों का भागलपुर आना-जाना लगा रहा. पथ निर्माण के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भी आये और विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें सड़क बनाने का निर्देश देते रहे. लेकिन सड़कों कि स्थिति नहीं सुधरी. बनीं केवल योजनाएं. ऐसे में पुरानी और जर्जर सड़कों पर ही सालों भर लोग चलते रहे. हादसों का शिकार होते रहे एक के बाद एक कर कई हादसों के बाद भी विभाग ने सुध नहीं ली, जिससे पुरानी जर्जर सड़कों में कोई बदलाव दिखा. बांका से भागलपुर जाने वाली सड़क, पथ निर्माण विभाग के अधीन है. लेकिन अब तक इस सड़क पर कोई काम नहीं किया गया. लेकिन नये साल में लोगों को उम्मीद है कि उन्हें अच्छी सड़कें मिलेंगी. यातायात सुगम होगा. समय की बचत होगी.बांका- ढाकामोड़ सड़कबांका से ढ़ाकामोड़ जाने वाली पथ पर प्रत्येक स्थानों पर बड़े बड़े गड्डे है. स्थानीय लोगों की माने तो यह सड़क बनती है और टूट जाती है. इस सड़क पर जोगडिहा के पास बने पुल भी क्षतिग्रस्त हो चुके है. यह पथ नेशनल हाइवे के अंदर में है. अभी छह महीने पहले ही यह नेशनल हाइवे में गया है. जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. सबसे ज्यादा खराब स्थिति – मोहनपुर के समीप भागलपुर- हंसडीहा मार्ग पर बना बड़ा खड्डा- भागलपुर- हंसडीहा पथ पर खड़हारा के पास बना खड्डा- पुनसिया के पास बना खड्डा- भागलपुर- हंसडीहा पथ पर शराब फैक्ट्री के पास खराब सड़क- भागलपुर- हंसडीहा मुख्य पथ पर श्याम बाजार के समीप खराब सड़क- सबसे ज्यादा खराब सड़क बौंसी प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप- सबसे खराब स्थिति कृष्णाडीह गांव के समीप – औरिया गांव के पास खराब स्थिति- लीलावरण के पास भी खराब स्थिति बांका कटोरिया पथ भी खराब कटोरिया से बांका व कटोरिया से चांदन जाने वाली पथ की स्थिति भी खराब हो चुकी है. इस पथ का अधिकांश भाग नेशनल हाइवे में चला गया है. स्थानीय लोगों की माने तो यह पथ काफी खराब हो चुकी है. कटोरिया- बेलहर पथकटोरिया- बेल पथ की स्थिति खराब है. सुईया के पास सड़क काफी खराब है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द ही पथ पर ध्यान देने की जरूरत है क्यों कि इस मार्ग पर कांवरिया का वाहन गुजरेगा. हंसडीहा- भागलपुर पथ में नहीं है सड़कभागलपुर से झारखंड को जोड़ने वाली सड़क काफी खराब हो चुकी है. इस पथ पर सड़क नहीं है. इस पथ पर गुजरने वाले को धूल का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक कठिनाईयां तो उस वक्त होगी जब आगामी सावन महीने में इस मार्ग से होकर लाख की संख्या में कांवरिया पैदल बासुकीनाथ जाते है. 53 करोड़ सात साल में खर्च लेकिन फिर भी नहीं टिकी सड़कशहर के मुख्य सड़क (हंसडीहा से भागलपुर) सहित अन्य के निर्माण में पिछले सात साल में 53 करोड़ की राशि खर्च की गयी. जिले के लोगों को जिले की सड़कों पर दो से तीन साल भी चलने का मौका नहीं मिला. सड़कों की स्थिति सुधरने के बजाय बदतर होती चली गयी है. अन्य साल की अपेक्षा इस साल सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही. इस गड्ढ़ों के कारण सबसे ज्यादा घायल इसी मार्ग पर हुई. रात में ट्रकों को मिल रहा है किसी भी रोड पर चलने की छूट इन दिनों पुलिस प्रशासन की लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है. कि उसका सबसे ज्यादा फायदा ट्रक चालक उठाने लगे हैं. नो इंट्री के साथ उन्हें किसी भी रोड पर चलने की छूट मिल जाती है. तो वह पीडब्लूडी की सड़क पर ट्रक दौड़ाने लगते हैं. धोरैया पथ हो चुका है खराब धोरैया प्रखंड से सन्हौला और पंजवारा व पुनसिया जाने वाली सड़कों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. यहां पर झारखंड से आने वाली ओवर लोडेड ट्रक पुलिस या कहे कि जिला प्रशासन की नजर से बचने के लिए रैंगते हुए पास करते है. जिस कारण इस मार्ग की स्थित दिनों दिन और खराब होता जा रहा है. इस मार्ग पर झारखंड के गोड्डा व दुमका से ओवर लोड छर्री और बालू वाहन आसानी से गुजर जाते हैं.
करते हैं उम्मीद, बदलेगी सड़कों की तसवीर
करते हैं उम्मीद, बदलेगी सड़कों की तसवीरहादसों की बाद भी नहीं ली सुधिमंत्री भी आते जाते रहे, नहीं बदली सड़कों की तकदीरबनती रही योजनाएं, नहीं बनी सड़कें फोटो : 1 बांका 5 : हंसडीहा भागलपुर पथ की स्थिति1 बांका 6 : बांका ढ़ाकामोड़ सड़कों की स्थिति1 बांका 7 : बांका अमरपुर पथ की तस्वीर1 बांका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement