24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाएं : डीडीसी

परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाएं : डीडीसी फोटो 29 बांका 7 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी, 8 बैठक में उपस्थित चिकित्सक व अन्य – लक्ष्य से पीछे रहने को लेकर पदाधिकारी ने चिकित्सकों को लगायी फटकार – जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने को दिये निर्देश प्रतिनिधि, बांकास्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक […]

परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाएं : डीडीसी फोटो 29 बांका 7 बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी, 8 बैठक में उपस्थित चिकित्सक व अन्य – लक्ष्य से पीछे रहने को लेकर पदाधिकारी ने चिकित्सकों को लगायी फटकार – जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने को दिये निर्देश प्रतिनिधि, बांकास्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभा गार में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, टीका करण, प्रसव पूर्व जांच, मातृ एवं शिशु ट्रेकिंग, यक्ष्मा, कालाजार, आशा चयन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों की गहन रूप से समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को परिवार कल्याण विशेष अभियान में लक्ष्य से काफी पीछे रहने पर फटकार लगायी. तथा उन्हें लक्ष्य को पूरा करने का शक्त निर्देश दिये. 10 फरवरी 2015 से जिले में चलाये जा रहे कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने पर और अधिक प्रयास करने को कहा. बैठक में उपस्थित सीएस सुधीर कुमार महतो ने बताया कि कृमि की दवा सभी विद्यालयों में 1 से 6 वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी है. इस कार्यक्रम को और अधिक सशक्त बनाये जाने पर बल दिया. साथ ही आशा चयन लक्ष्य के अभियान को पूर्ण करने का निर्देश सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिये. बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला समुदायिक उत्प्रेरक सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखा पाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें