27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार साधु की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम-संस्कार

बीमार साधु की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम-संस्कार साधु ने की थी संकटमोचन धाम मंदिर की स्थापनाफोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 63 शव के पास जुटे ग्रामीणप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के देवघर रोड बस स्टैंड स्थित संकटमोचन धाम बजरंगबली मंदिर के बरामदा पर सोमवार की सुबह एक साधु (70) की मौत हो गयी़ […]

बीमार साधु की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम-संस्कार साधु ने की थी संकटमोचन धाम मंदिर की स्थापनाफोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 63 शव के पास जुटे ग्रामीणप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के देवघर रोड बस स्टैंड स्थित संकटमोचन धाम बजरंगबली मंदिर के बरामदा पर सोमवार की सुबह एक साधु (70) की मौत हो गयी़ साधु भागलपुर जिला के कजरैली थाना अंतर्गत चाड़ाबड़ गांव के रहने वाले था, जो 30 वर्षों से कटोरिया आये थे. इसके बाद उन्होंने बजरंगबली मंदिर की स्थापना कर यहीं पूजा-अर्चना करने लगे. उक्त साधु रविवार से ही बीमार थे. स्थानीय लोगों ने उनका इलाज भी कराया़ सोमवार की सुबह मंदिर के बाहर बरामदा पर उन्होंने दम तोड़ दिया़ इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधु के परिजनों को घटना की सूचना दी, लेकिन परिजन शाम तक कटोरिया नहीं पहुंचे़ इसके बाद पूर्व मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से दरभाषण नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. इसमें पंसस अरुण कुमार शर्मा, पंकज गुप्ता, अशोक उर्फ मंटु गुप्ता, हल्धर सिंह, शिव पूजन वर्णवाल, बबलू गुप्ता, गुलाबी रजक, अनिल वर्णवाल, राजेंद्र साह, चंद्रशेखर तिवारी, नरेश सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी़ लोगों ने जिला प्रशासन से बाजार के सभी बस स्टैंडों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है़ ताकि राहगीरों, ठेला-रिक्शा चालकों, मजदूरों आदि को ठंड से राहत मिल सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें