17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीयू में जिले की लाइफलाइन

आइसीयू में जिले की लाइफलाइनबांका की सड़कें व पुल-पुलिये चलने लायक नहींभागलपुर-हंसडीहा पथ खो रहा अस्तित्वपुल-पुलिये हो रहे हैं क्षतिग्रस्तपिछले सप्ताह बनी सड़क उखड़ीविकास के लिए सड़कों को होना जरूरी है. इस माध्यम से व्यापार में बढ़ोतरी होती है. आवागमन आसान होता है. लेकिन इस जिले की सड़कों को किसी की नजर लग गयी है. […]

आइसीयू में जिले की लाइफलाइनबांका की सड़कें व पुल-पुलिये चलने लायक नहींभागलपुर-हंसडीहा पथ खो रहा अस्तित्वपुल-पुलिये हो रहे हैं क्षतिग्रस्तपिछले सप्ताह बनी सड़क उखड़ीविकास के लिए सड़कों को होना जरूरी है. इस माध्यम से व्यापार में बढ़ोतरी होती है. आवागमन आसान होता है. लेकिन इस जिले की सड़कों को किसी की नजर लग गयी है. सरकार, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन सुस्त हैं. मुख्य पथ खराब है. पुल-पुलिया धंस रही है. कहीं मरम्मत हो रही है, तो उसमें लूट मची है. पिछले सप्ताह बनी सड़क टूट रही है. आखिर व्यवस्था के इन छेदों को बंद करने की जिम्मेदारी किसकी है. जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन पर आम लोगों को नजर टिकी है. शायद इनके अच्छे दिन आ जायें.————–भागलपुर-हंसडीहा सड़क हो रही खत्मफोटो : 26 बांका 3 : भागलपुर हंसडीहा पथ की तस्वीर बांका. भागलपुर से दुमका जाने वाली एस एच 19 की स्थिति इतनी खराब है कि इससे गुजरने में राहगीरों को अपार कष्ट झेलना होता है. इस मार्ग पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि बड़े वाहन की बात तो दूर, छोटे वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी होती है. वाहन चालकों को यह पता नहीं रहता है कि वह किस गड्ढे में गिरायें कि पंक्चर न हो. इसके अलावा इस पथ पर इतनी धूल उड़ती है कि लोग बीमार हो जाते हैं. लेकिन अब तक सरकार से लेकर जिला प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है. ———-जोगडीहा पुल क्षतिग्रस्तफोटो : 26 बांका 4 : क्षतिग्रस्त जोगडिहा पुल बांका ढाकामोड़ पथ पर जोगडीहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पथ एनएच में आ गया है. इस पथ से भारी वाहन गुजरते है. ऐसे में इस पुल से गुजरते वाहनों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि विभागीय तौर पर पुल के अंदर बोरे में बालू भर कर लगाया गया है. ताकि भारी वाहन गुजरें, तो कम से कम हादसा न हो.———पिछले सप्ताह बनी सड़क टूट रही फोटो : 26 बांका 5 : सप्ताह पूर्व निर्माण हुई सड़क आजाद चौक से पुरानी ठाकुर बाड़ी जाने वाली पथ के मरम्मत पिछले सप्ताह हुई थी. मरम्मत विभाग द्वारा कराया गया था. इसके अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए कि सड़क की गिट्टी निकल गयी. पूरे शहर की सड़कों की पांच साल मरम्मत का जिम्मा श्रीनेट संडालिया को दिया गया है. उनके द्वारा पिछले सप्ताह ही सड़क मरम्मती की गयी. लेकिन यह अब खराब हो चुकी है. ———-बभनगांवा में सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायतफोटो : 26 बांका 6 : गांव की सड़क बांका. बाराहाट प्रखंड के बभनगांवा पंचायत में सड़क निर्माण में भी अनियमितता की शिकायत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जन प्रतिनिधि के कोटे से निर्मित पीसीसी सड़क में काफी अनियमितता बरती गयी है. सड़क में जहां छह इंच ढलाई थी, वहां पर तीन इंच ही ढलाई की गयी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. हालांकि अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. कहते हैं अधिकारी भागलपुर-हंसडीहा पथ का निर्माण यथाशीघ्र आरंभ होने वाला है. सिर्फ मुख्यालय से आदेश आना रह गया है. एस सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें