मृतक की पत्नी ने करायी चालक पर प्राथमिकी दर्ज शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौथा गांव के मृतक मजदूर तुलसी पासवान की पत्नी सविता देवी ने ट्रैक्टर चालक करंजा गांव निवासी मनोज दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने आवेदन में चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने व दुर्घटना होने पर गाड़ी छोड़ कर भाग जाने का आरोप लगाया है, जिस कारण मजदूर ट्रैक्टर के डाला में दब कर मर गया. विदित हो कि गुरुवार को करंजा गांव के ओम प्रकाश मेहता का ट्रैक्टर चालक लकड़ी लोड कर आ रहा था. इस दौरान मध्य विद्यालय करंजा के पश्चिम केनाल में ट्रैक्टर टेलर सहित पलट गया था. दुर्घटना में टेलर पर बैठे मजदूर की मौत दबने से हो गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. —-नींव खोदने से किया मनाशंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ गांव के जय किशोर सिंह द्वारा अराजी करसोप गांव के प्रभाकर पंडित सहित चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनके द्वारा आरोप लगाया गया कि रूदये मौजा में खरीदी गयी जमीन पर मकान बनाने के लिए नींव खोद रहे थे कि नामजद द्वारा मना कर दिया. साथ ही रंगदारी मांगी गयी.—-जनता दरबार का आयोजन शंभुगंज. थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निबटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जमीन विवाद से संबंधित चार आवेदन आये. चारों आवेदनकर्ता व परिवादी को अगले जनता दरबार में सभी कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस दिया गया. मौके पर सीओ अमल चंद्र कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान आदि मौजूद थे.
मृतक की पत्नी ने करायी चालक पर प्राथमिकी दर्ज
मृतक की पत्नी ने करायी चालक पर प्राथमिकी दर्ज शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौथा गांव के मृतक मजदूर तुलसी पासवान की पत्नी सविता देवी ने ट्रैक्टर चालक करंजा गांव निवासी मनोज दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने आवेदन में चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने व दुर्घटना होने पर गाड़ी छोड़ कर भाग जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement