27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत का सुराग नहीं, घर के सामने चिपकाया फिरौती का परचा

अपहृत का सुराग नहीं, घर के सामने चिपकाया फिरौती का परचा फोटो 26 बांका 7 : सदमे में है पीड़ित परिवार प्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत खसिया झरना गांव से अपहृत कुंदन कुमार यादव के घर के सामने बिजली के पोल में शनिवार की सुबह फिरौती की चिट्ठी लगी देख परिजन भयभीत […]

अपहृत का सुराग नहीं, घर के सामने चिपकाया फिरौती का परचा फोटो 26 बांका 7 : सदमे में है पीड़ित परिवार प्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत खसिया झरना गांव से अपहृत कुंदन कुमार यादव के घर के सामने बिजली के पोल में शनिवार की सुबह फिरौती की चिट्ठी लगी देख परिजन भयभीत हो गये हैं. वहीं क्षेत्र के लोग भी इस अपहरण कांड से आतंकित है. इस अपहरण कांड में पुलिस द्वारा परिजनों को जल्द बरामदगी का आश्वासन भी झूठा साबित हो रहा है. अपहरण के 11 दिन बाद फिरौती भरी चिट्ठी पीड़ित के दरवाजे पर मिलना पुलिस के लिए चुनौती है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह आस-पास के लोगों ने पोल पर लगा कागज देखा. उसमें लिखा था कि रसिक लाल यादव, यदि बेटे को जीवित चाहते हो, तो दो लाख रुपये कुंडा बाबा स्थान पर पहुंचा दो. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देना, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. एक साधारण सादे कागज पर लाल स्केच पेन से लिखा था, जिसे सफेद धागे से पोल पर लटकाया गया था. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार का अपहरण घर से एक किलो मीटर की दूरी से 15 दिसंबर की संध्या में किया गया था. तीन मोटरसाइकिल सवार, हथियार बंद छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. कुंदन के पिता रसिक लाल यादव ने गांव के दो लोगों को नामजद किया है. पुलिस इस संबंध में लगातार छानबीन कर रही है. कहते हैं एसपी इस संबंध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जमीन विवाद का मामला लग रहा है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका ————जनता दरबार में आये आठ आवेदन फोटो 26 बांका 8 : जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे फरियादी बेलहर. थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें आठ आवेदन पड़े. बहजोरा से अजीत पंडित द्वारा जमीन पर जबरन तरी काटने की शिकायत, निमिया से सुमती देवी जमीन ने जोत आबाद करने, बनिया टोला के डोमन तांती द्वारा घर खाली कराने, बारा के गोविंद पंडित द्वारा जमीन पर जोत आबाद करने एवं मारपीट करने की शिकायत की. दमजोर की दयावती देवी एवं सतन तांती द्वारा जमीन विवाद सौताडीह के अर्जुन दास द्वारा फर्जी जमावदी खत्म करने एवं रांगा के राजेश्वर पंडित द्वारा भूमि विवाद का मामला आया. सीओ मनोज कुमार ने जांच के लिए अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को सौंपा. मौके पर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक आजम खां, ललीखेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें