राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन शंभुगंज. प्रखंड सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन एमओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर एमओ द्वारा उपस्थित जनवितरण दुकानदार एवं उपभोक्ता के बीच समन्वय बना कर राशन केरोसिन ससयम वितरण करने को कहा गया. सभी जन वितरण दुकानदार ससमय राशन किरासन उठाव कर सभी उपभोक्ता को उचित तौल और उचित दाम पर देने का निर्देश दिया गया. वहीं उपभोक्ता मिर्जापुर पंचायत के उप मुखिया रमेश प्रसाद शर्मा ने उपभोक्ता को ससमय राशन किरासन उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर डीलर श्रवण मोदी, गोपाल सिंह, प्रभाकर सिंह, अनुज सिंह, निर्मला देवी, विनय कुमार सिंह, वालेश्वर दास, संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, उपभोक्ता बेबी देवी, नूतन देवी, प्रेमलता देवी, महेश मंडल, मोहन राम, नूरी दास आदि शामिल थे. ————–मोहम्मद साहब का मनाया गया जन्मदिन फोटो 24 बांका 2 : जुलूस में शामिल लोग शंभुगंज. हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को बेलारी गांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जुलूस बेलारी गांव से निकल कर योगनी, मिर्जापुर, चुटिया, चुटिया पहाड़ पहुंची. धूमधाम से समारोह का आयोजन कर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया. वहीं शंभुगंज खपड़ा से जुलूस निकल कर प्रखंड कार्यालय शंभुगंज बाजार तक लाया गया. मौके पर मो गुलाम नबी, डॉ केसर, मो कलमी, मो शमसार आलम, मो सबुल, मो शमील उद्दीन, मो आरफीन, मो नूर मुहम्मद, मो नूर मुहम्मद, मो इलमले रजम, रजाउल अरफीन, मोहन सादीन, अख्तर आदि शामिल थे. वहीं शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन शंभुगंज. प्रखंड सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन एमओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर एमओ द्वारा उपस्थित जनवितरण दुकानदार एवं उपभोक्ता के बीच समन्वय बना कर राशन केरोसिन ससयम वितरण करने को कहा गया. सभी जन वितरण दुकानदार ससमय राशन किरासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement