24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसर बाजार की हुई नापी

खेसर बाजार की हुई नापी फुल्लीडुमर. खेसर बाजार के पुरानी हाट काली स्थान के निकट पूर्व आदेश के आलोक में 23 दिसंबर को सरकारी अमीन श्रवण कुमार यादव, शशि कांत शर्मा के द्वारा 20 घरों की नापी की गयी. नापी के क्रम में प्रखंड के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रुपेश कुमार, अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास, खेसर […]

खेसर बाजार की हुई नापी फुल्लीडुमर. खेसर बाजार के पुरानी हाट काली स्थान के निकट पूर्व आदेश के आलोक में 23 दिसंबर को सरकारी अमीन श्रवण कुमार यादव, शशि कांत शर्मा के द्वारा 20 घरों की नापी की गयी. नापी के क्रम में प्रखंड के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रुपेश कुमार, अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास, खेसर थाना के सअनि पांडे जी, सैप जवान, चौकीदार पंकज पासवान मौजूद थे. अंचल निरीक्षक ने बताया कि नापी प्रतिवेदन अंचल अधिकारी को दे दी जायेगी. जिस पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. इन्होंने बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर जिला के आये हुए आदेश पर आगे की कार्यवाही होना सुनिश्चित की जोयगी. ——–खुले में शौच से होंगे बीमारी के शिकार फुल्लीडुमर. प्रखंड के खेसर पंचायत खेसर विश्वकर्मा टोला दसुआ में एनजीओ निड्स के कोडीनेटर संदीप पाटिल द्वारा लोगों को बताया गया कि खुले में शौच जाने से लोग कई तरह की बीमारी के शिकार हो सकते है. इसलिए सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये अनुदान स्वरूप देने जा रही है. ताकि लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण करें. इस अभियान के तहत कई गांव में शौचालय निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है. कुछ लोगों द्वारा बनाये जाने पर राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही राशि की भुगतान एक सप्ताह के अंदर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें