बैठक में छाया रहा दुकानदारों द्वारा किराया भुगतान नहीं किये जाने का मामला फोटो 23 बांका 9 : बैठक में शामिल एसडीओ अविनाश कुमार व अन्य बौंसी. वन विश्रामागार मंदार में बुधवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं नरसिंह भगवान प्रबंध समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया. बैठक में पापहरणी स्थित कई दुकानदारों द्वारा किराए का भुगतान नहीं किये जाने का मामला छाया रहा. मालूम हो कि पापहरणी स्थित 12 दुकानदारों में सात दुकानदारों के उपर कई सालों का 1 लाख 22 हजार 300 रुपये बकाया हैं. जिनमें सर्वाधिक प्रीतम कुमार पर 58 हजार 500 और दिनबंधु झा पर 27 हजार जीवन कुमार दास पर 14 हजार 200, संजय कुमार गुप्ता पर 9 हजार, पिंटु कुमार 12 हजार, विश्वजीत कुमार 1000 है. दुकानदारों को चिन्हित करते हुए सीओ को निर्देश दिया कि अगर ये लोग अविलंब किराया नहीं देते हैं तो इन दुकानदारों से दुकान खाली करवाने दुकानदारों को अबतक नोटिस नहीं दिये जाने पर सीओ संजीव कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए राजस्व कर्मचारी गोपाल मंडल के वेतन पर अविलंब रोक लगाने एवं नरसिंह मंदिर की चल अचल संपत्ती का व्यौरा नहीं देने पर स्पस्टिकरण देने का निर्देश दिया है. बैठक में वित्तिय वर्ष 2015 के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया. मंदार पापहरणी की जमीन खेसरा 104 के अतिक्रमित भूभाग को मुक्त करवाने का निर्दे देते हुए कहा कि जब जमीन की मापी हो गयी तो फिर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया. इसके अलावे सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष की रंगाई पुताई की बिल की मांग, मंदिर में विशेष लाइटिंग लगाने, पापहरणी के पानी की सफाई करवाने, राग भोग के लिए रसीद एवं मंदिर के समीप एक काउंटर खोलने की मांग की गयी जिसे अध्यक्ष ने अपनी स्वीकृति दे दी. उन्हांेने कहा कि यह कमेटी हर तीन वषार्ें पर दुकानदारों के किराए में दस फीसदी की वृद्घि करेगी. तीन माह तक किराया नहीं देने पर दुकानदारों को दुकान खाली करना पडे़गा. वहीं पार्किंग संवेदक जयवंत सिंह को अंचल से एक आथरिटी लेटर देने को कहा गया ताकि पार्किंग के वसुली में असुविधा ना हो. इसके अलावे मंदार पर्वत पर सैलानियों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, जहां जहां भी देवी देवताओं का मंदिर स्थान है वहां नेमप्लेट लगवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के पिछले आदेश के बाद भी सरोवर किनारे दुकानदारों द्वारा लगाए गए षेड को नहीं हटाये जाने पर सीओ की फटकार लगाते हुए कहा कि इसे अविलंब तोड़कर दो दिनों के अंदर उन्हें सूचित किया जाए. पिछले दिनों जिलाधिकारी ने स्वयं मंदार पहुंचकर पापहरणी के घाट पर से अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही थी. यह निर्णय लिया गया कि अगले महिने फिर बैठक की जाएगी ताकि इस बैठक में लिए गये प्रस्ताव पर कार्य हो सके. इस अवसर पर प्रमुख कल्पना भारती, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, सीआई अवध किशोर अंबष्ठ, सदस्य शंकर प्रसाद सिंह, राजाराम अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे. ——–समाज सेवी के निधन पर शोक बौंसी. पीएचईडी विभाग से सेवानिवृत कर्मी समाज सेवी अनुपलाल यादव का निधन बुधवार को उनके पैतृक आवास तेतरिया में हो गया. वे 60 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. काफी संख्या में लोग उनके आवास पर जुट गये और शोक प्रकट किया. उनके निधन पर विधायक जनार्दन मांझी, प्रमुख कल्पना भारती, बगडूंबा के मुखिया श्रवण कुमार यादव, जदयु के महासचिव द्वारिका मिश्र, रवि मांझी नवनीत झा अवधेश कुमार, राधेश्याम साह आदि ने गहरा शोक प्रकट किया. ——-ईदमिलादुन्नबी की तैयारी पूरी बौंसी. प्रखंड में ईदमिलादुन्नबी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन को लेकर हर्ष का माहौल है. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के शाह हाकिम ने बताया कि अरगड़ा से सुबह में जुलूस निकलेगा, जो बौंसी बाजार का भ्रमण करते हुए गज्जर जाएगा. इसके बाद कैरी शरीफ जाकर यह संपन्न होगा. मुहम्मद सल्ललाहो ऐलेहिवसल्लम का जन्मोत्सव इसी दिन मनाया जाएगा. बुधवार की रात गांधी चौक स्थित मस्जिद में जलसा मोहम्मदी जुलुसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए मेराज अंसारी, आजाद अंसारी, आफताब रजा, खैरुल हुदा, नुरुल हुदा, मौलाना निजामुद्दीन, अमीरुद्दीन, गुलाम जामी, मुजफ्फर हुसैन आदि सक्रिय हैं. ——-क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुधाम की टीम विजयी बौंसी. क्रि केट टुर्नामेंट में बुधवार को गुरुधाम और मनियारपुर के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनियारपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाया. जबाव में उतरी गुरुधाम की टीम 13 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. गुरुधाम की तरफ से सौरभ ने शानदार 32 रन बनाया और एक विकेट लिया. जबकि छोटु ने 45 रन की नाबाद पारी खेली. अंपायर नीतेश और बिट्टु जबकि स्कोरर विक्र म थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रीतेश, राहुल, मन्ना झा आदि लगे हुए हैं. ————–स्वतंत्रता सेनानी की 38वीं पुण्यतिथि मनीफोटो 23 बांका 10 : पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित करते लोग बौंसी. स्वतंत्रता सेनानी स्व परशुराम सिंह की 38वीं पुण्य तिथि बुधवार को जमदाहा मोड़ स्थित उनके स्मारक स्थल पर मनायी गयी. आजादी के आंदोलन में उनके द्वारा दिये गये बलिदान को इस अवसर पर लोगों ने याद किया. इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि का कार्यक्र म किया गया. इस अवसर पर उनके सहयोगी रहे स्वतंत्रता सेनानी विद्याधर सिंह, ओपीध्यक्ष ज्योतिष दास, पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, उनके छोटे पुत्र गोपाल सिंह, अशोक सिंह, मो नईम, पूर्व पंसस महेश पासवान सहित काफी लोग मौजूद थे.
बैठक में छाया रहा दुकानदारों द्वारा किराया भुगतान नहीं किये जाने का मामला
बैठक में छाया रहा दुकानदारों द्वारा किराया भुगतान नहीं किये जाने का मामला फोटो 23 बांका 9 : बैठक में शामिल एसडीओ अविनाश कुमार व अन्य बौंसी. वन विश्रामागार मंदार में बुधवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं नरसिंह भगवान प्रबंध समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया. बैठक में पापहरणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement