जंगल में छोड़ा गया गिद्ध फोटो : 22 बांका 9: वन विभाग के पास गिद्ध बौंसी. आखिरकार दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने जंगल से भटक कर आए गिद्ध को पकड़कर दुबारा जंगलों में भेज दिया. इस बीच गिद्ध बुरी तरह से जख्मी हो चुका था और उसके सिर पर चोट के निशान थे. ज्ञात हो कि जंगल से भटक कर एक विशाल गिद्ध आ गया था. गिद्ध के पीछे पीछे भारी संख्या में कौवे का झुंड लग गया था. जब कि कुछ छोटे छोटे बच्चे इसे पर पत्थर मार रहे थे. बुरी तरह से थका यह गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था. बाद में यह गुरुधाम समीप पहुंच गया था. मंगलवार की सुबह वन अधिकारी रंजीत प्रसाद सिंह, वनरक्षी ज्ञानदीप कुमार एवं राजकुमार के सहयोग से महाराणा के बंजारो के टीम ने इसे पकड़ने में सफलता हासिल की. इतना बड़ा गिद्ध को लोगों ने क्षेत्र में पहली बार देखा है. डीएफओ के आदेश पर वन विभाग के कर्मियों ने सीमा पर स्थित रतनसार के जंगलों में छोड़ दिया. ————कंबल का वितरण बौंसी. परवत्ता गांव निवासी अर्जुन पंडित ने शनिवार को ग्राम देवघरा, काजीगढ़, परवत्ता, बौंसी के बाबुडीह में नि:शक्त, विधवा व गरीबों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल बांटे. बौंसी में स्टेशन रोड निवासी समाजसेवी ने बताया कि सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज से सेवानिवृत्ति के बाद उनकी पत्नी अमोला देवी एवं गायत्री परिवार द्वारा यह सेवा कार्य किया जा रहा है.———–थाना कॉलोनी 114 रन से विजयी बौंसी. थानाक्लोनी टीम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेजबान टीम और बेना के बीच मैच खेला गया. 15 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेना की टीम 132 रन पर आउट हो गयी. जबाव में उतरी थाना कॉलोनी की टीम ने चार विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 135 रन बना कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. थाना कॉलोनी के मैन अॉफ द मैच शेखर को दिया गया जिसमें 16 रन बनाये और एक विकेट भी लिया. इससे पहले सोमवार को थाना कॉलोनी और बहिचा के बीच मैच खेला गया था, जिसमे थाना कॉलोनी ने 176 रन बनाए थे और बहिचा की टीम मात्र 62 रनों पर ही आउट हो गयी थी. इस प्रकार थाना कॉलोनी 114 रनों से जीत हासिल की थी. थाना कॉलोनी के विकास को 87 रन बनाने एवं 4 विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया था. आयोजन को सफल बनाने में नीतेश कुमार, मन्ना झा, संतोश कुमार, राहुल, रीतेश आदि मौजूद थे. मैच में अंपायर वीरेंद्र और विट्टु थे.————–विद्युतकर्मी गंभीर रूप से जख्मी फोटो : 22 बांका 10 : जख्मी विद्युतकर्मी बौंसी. सड़क दुर्घटना में बौंसी के विद्युतकर्मी राजेश मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि विद्युतकर्मी बौंसी से अपने घर दुर्गापुर जा रहे थे तभी गुरियामोड़ के पास सड़क में बने गड्ढों में बाइक असंतुलित हो गयी. वे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक आरके सिंह ने इलाज किया. सूचना मिलते ही अन्य विद्युतकर्मी रेफरल पहुंचे.
BREAKING NEWS
जंगल में छोड़ा गया गद्धि
जंगल में छोड़ा गया गिद्ध फोटो : 22 बांका 9: वन विभाग के पास गिद्ध बौंसी. आखिरकार दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने जंगल से भटक कर आए गिद्ध को पकड़कर दुबारा जंगलों में भेज दिया. इस बीच गिद्ध बुरी तरह से जख्मी हो चुका था और उसके सिर पर चोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement