23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया रेफरल अस्पताल का होगा रंग-रोगन व मरम्मत

कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया के सभाकक्ष में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ अविनाश कुमार ने की. 15 महीने बाद हुई इस बैठक में अस्पताल के रख रखाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अस्पताल के उन्नयन व उत्कृष्ट संचालन के लिए स्पताल […]

कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया के सभाकक्ष में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ अविनाश कुमार ने की. 15 महीने बाद हुई इस बैठक में अस्पताल के रख रखाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

अस्पताल के उन्नयन व उत्कृष्ट संचालन के लिए स्पताल भवन का रंग-रोगन व मरम्मत कराने का प्रस्ताव लिया गया़ इस कार्य की देखरेख के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गयी़ जिसमें रोगी कल्याण समिति के सदस्य डाॅ रवींद्र कुमार, गोपी दास व भुवनेश्वर यादव है़

अस्पताल परिसर में रिसेप्सन काउंटर भी बनवाने का निर्णय लिया गया़ जेनरेटर परिचालन का समय-समय पर रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा निरीक्षण करने व नियमानुकूल परिचालन कराने का निर्देश दिया गया़ रेफरल अस्पताल के महिला व पुरुष वार्ड के सभी 30 बेड का कभर बदलने का प्रस्ताव लिया गया़ इसके अलावा सतरंगी चादर का क्रय करने, डोरमेट लगाने, ऑक्सीजन सिलैंडर भरवाने का निर्णय लिया.

अस्पताल परिसर में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए पीएचइडी विभाग को, चहारदिवारी के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एवं एनबीसीसी में प्रयुक्त मशीन की मरम्मत के लिए सिविल सर्जन को पत्राचार करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य बासुदेव पंडित, डाॅ रवींद्र कुमार, गोपी दास, बीबी जसवा, मालती देवी, भुवनेश्वर यादव, लेखापाल संदीप आनंद, लिपिक रोहित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी नरेश प्रसाद, डाॅ दीपक कुमार भगत, डाॅ एसडी मंडल, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे़

बैठक के बाद एसडीओ अविनाश कुमार ने रेफरल अस्पताल के आउटडोर, इनडोर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, स्टोर रूम, एनबीसीसी आदि का भी निरीक्षण किया़ वार्ड में भरती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली़ ज्ञात हो कि इससे पहले रेफरल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक गत एक सितंबर 2014 को हुई थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें