35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमेरात को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी

जुमेरात को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी बांका. आगामी 24 दिसंबर को शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में दिन के 12 बजे से 3 बजे तक जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी मनाया जायेगा. जानकारी देते हुए जामे मसजिद के ईमाम हजरत मौलाना हजी मो मुनीरउद्दीन रिजवी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रैनिया, लश्करी, खड़हारा, ढ़ाका, […]

जुमेरात को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी बांका. आगामी 24 दिसंबर को शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में दिन के 12 बजे से 3 बजे तक जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी मनाया जायेगा. जानकारी देते हुए जामे मसजिद के ईमाम हजरत मौलाना हजी मो मुनीरउद्दीन रिजवी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रैनिया, लश्करी, खड़हारा, ढ़ाका, बाराहाट, खड़ीहारा, बैसा, चुरैली, विदायडीह, मसुरिया, बलियामहरा, ककवारा, लक्ष्मीपुर, चुभिया, पोखरिया, शासन, दौना, अमरपुर, कटोरिया वगैरह गांवों से जुलूस लेकर दाता हयात शाह के दरबार में हाजरी देते हुए बांका के बीर कुंवर सिंह मैदान में इकट्ठा होना है. शिरकत करने वाले ओलामा पैदाइश-ए-नबी और नबी के अमन शांति की पैगाम को पेश करें तथा जश्न कामयाब बनायें. 2. जुलूस पर सुरक्षा की मांग बांका. शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी से आगामी 24 दिसंबर को दिन के 10 बजे हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जायेगा. जुलूस की सुरक्षा के लिए बेलारी के ग्रामीणों ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है. ग्रामीणों ने एसपी को लिखित आवेदन दिया है जिसमें बताया गया कि जुलूस बेलारी गांव से होते हुए रहमतनगर, जोगनी, मिर्जापुर, डाका रोड से गुजरते हुए चुटिया एवं पहाड़गांव पर जुलूस जायेगा. वहां से लौट कर जुलूस बेलारी गांव में खत्म हो जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में हजरत मोहम्मद साहब के अनुयाई मौजूद रहेंगे. एसपी को बताया कि इस जुलूस का राजनीतिक से कोई लेना देना नहीं है. 3. भागलपुर ने अमरपुर को 8 विकेट से हरायाबांका. स्थानीय सर्वोदयनगर समुखिया मोड़ मैदान पर विराट कप 2015-16 का आयोजन हो रहा है. दूसरे मैच में सोमवार को स्पोर्टिंग क्लब भागलपुर और अमरपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर की टीम ने अमरपुर की टीम को आठ विकेट से रौंदा. भागलपुर को अमरपुर की टीम ने 80 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भागलपुर की टीम ने 9 वें ओवर में 2 विकेट खोकर पुरा कर लिया. इस मैच में नयास ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिया. जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मैच में आयोजन समिति ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें