30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेपी वद्यिा विहार में वज्ञिान चत्रिांकन प्रतियोगिता आयोजित

एसकेपी विद्या विहार में विज्ञान चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित प्रतिनिधि, बांका: एसकेपी विद्या विहार राजपुर आवासीय विद्यालय में रविवार को जीव विज्ञान चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य मानस पाठक ने निरीक्षण करते हुए कहा कि जब तक छात्र अपने जीवन में पर्यावरण को बचा कर नहीं चलेंगे तब तक दूरगामी मानवीय […]

एसकेपी विद्या विहार में विज्ञान चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित प्रतिनिधि, बांका: एसकेपी विद्या विहार राजपुर आवासीय विद्यालय में रविवार को जीव विज्ञान चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य मानस पाठक ने निरीक्षण करते हुए कहा कि जब तक छात्र अपने जीवन में पर्यावरण को बचा कर नहीं चलेंगे तब तक दूरगामी मानवीय सोच सफल नहीं बनाया जा सकता है. इस कार्य सभी छात्रों की भागीदारी अतिआवश्यक है. वहीं जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव द्वारा पांचवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को जल जंगल व जमीन से संबंधित चित्र कला आठवीं कक्षा को पादप कोशिका व दशम वर्ग के छात्र- छात्राओं को पुष्प का चित्र बना कर उसके विभिन्न भागों को दर्शाने का टास्क दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रकृति मानव रक्षा के लिए वृक्ष से फूलों को न तोड़ें. पुष्प रहने से आवोहवा सुगंधित रहती है. इस मौके पर स्कूल छात्र दीपा कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, कुमारी मुस्कान, दीपिका कुमारी, कुमारी राजनंदनी, आशिष कुमार भुवानिया, मनीषा कुमारी, सोनम सहित स्कूल के अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे. 2. भागलपुर के जिला स्कूल में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी विषय पर चर्चा 23 कोबांका: प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के आलोक में जिला स्कूल भागलपुर के प्रांगण में 23 दिसंबर 2015 को 11 बजे दिन के मैट्रिक परीक्षा के तैयारी संबंधित विषय पर चर्चा के लिए बैठक आहूत की जायेगी. इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए द्वारा देते हुए बताया गया कि बैठक में जिले के सभी उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की उपस्थिति अनिवार्य है. वही बैठक में सचिवालय से नोडल पदाधिकारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बांका, सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. 3. तालिमी मरकज स्वयं सेवी बहाली की प्रक्रिया हैं नाखुश बांका: तालिमी मरमज स्वयं सेवियों ने अति पिछड़ी सीट पर सामान्य लोगों की बहाली पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डीपीओ साक्षरता अब्दुल मजीद के द्वारा दिये गये बयान में कहा गया कि शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमों को ताख पर रख कर अति पिछड़ा के जगह पर सामान्य लोगों की बहाली की गयी है जो गलत है. नियमावली अहर्ता के तहत बहाली हुई है. निर्देशित नियमावली के अनुसार जिस मरकज के बच्चें अधिक संख्या में रहेंगे साथ ही उस क्षेत्र में उस जाति के लोग अधिक निवास करेंगे. उन्हें ही पद पर बहाल किया जा सकता है. नियमों के तहत ही बहाली की गयी है. संचालन समिति द्वारा रजिस्टर में साफ दर्शाया गया है कि पद पर अति पिछड़ा जाति के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी. उनके नहीं रहने पर महिलाओं को या फिर सामान्य जाति के पुरुष उम्मीदार पर विचार किया जा सकता है. जिसके तहत बहाली की प्रक्रिया पूरी की गयी है. जिले के जिन 28 स्वयं सेवी का मानदेय डीपीओ द्वारा रोका गया है उसमें किसी एक उम्मीदार का व्यक्तिगत मामला है. अन्य सबों का वेतन डीएम के यहां से रिलीज कर दी गयी है. लेकिन डीपीओ साक्षरता ने अपने मनमाने तरीके से वेतन पर रोक लगा रखी है. वही तालिमी मरकज संघ के उपाध्यक्ष मो. सरफराज, मो. नजीर, मो. कैसर, मो. जहांगीर, इब्राहिम आलम, साइस्ता बैगम, समां खातून, हिना खातून, शाजिया सुलेमान, सहित अन्य इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें