बौंसी : बौंसी मेला 2016 के बंदोबस्ती का डाक शनिवार को समाहरणालय में हुआ. इस वर्ष भी बौंसी मेला का बंदोबस्ती मंदा मधुसूदन सहकारी सहयोग समिति को दिया गया है. इसके सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन लाख 51 हजार में डाक दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में दस प्रतिशत ज्यादा की राशि पर हुई है.
इसके साथ ही बौंसी मेला की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. थियेटर व सर्कस के बारे में हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है इसके अलावा अन्य दुकान मेला में यथावत लगेगी. उल्लेख्य है कि बौंसी मेला मेें दो वर्ष पूर्व थियेटर में मौत के बाद थियेटर, सर्कस, झुले आदि पर प्रशासन के द्वारा अनुमित नहीं दिये जाने से मेले की रौनक फीकी पड़ रही है. इस बार मंदार में मेला की बैठक में सदस्यों ने डीएम के समक्ष मनोरंजन गृहों को अनुमति देने की मांग की थी.