35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल बीमार डॉक्टर हैं लाचार

सीरिंज व दवा लेकर आयें बाजार से बांका : सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. जहां एक ओर राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिल रही है, वहीं पुराने अस्पताल में चिकित्सक व दवा की कमी से आम लोग जूझ रहे हैं. जिले का सदर अस्पताल इन दिनों विभाग की लापरवाही […]

सीरिंज व दवा लेकर आयें बाजार से
बांका : सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. जहां एक ओर राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिल रही है, वहीं पुराने अस्पताल में चिकित्सक व दवा की कमी से आम लोग जूझ रहे हैं.
जिले का सदर अस्पताल इन दिनों विभाग की लापरवाही की वजह से दवा उपलब्ध नहीं कराने के कारण परेशानियों से जूझ रहा है. इसका खामियाजा वहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों व परिजनों को उठाना पड़ता है. अस्पताल में सुविधाअों की कमी से बीमार है. दवा के कमी के कारण डॉक्टर मरीजों का उपचार करने में लाचार हैं. और मरीजों की सेवा के लिए तैनात नर्स, मरीज एवं उसके परिजनों के नोकझाेंक से परेशान हैं.
इमरजेंसी में नहीं है दवा
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अत्यावश्यक दवा व सिरिंज नहीं रहने की वजह से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. मरीजों के परिजनों को बाजार से दवा व सिरिंज लाना पड़ता है.
रात में होती है अधिक परेशानी
इस समय में ठंड की वजह से ज्यादातर लोग पेट दर्द, उलटी व अन्य बीमारियों की शिकायत लेकर दिन-रात किसी भी समय अस्पताल पहुंच जाते हैं. ऐसे में जो मरीज दिन के समय इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें तो बाजार से भी दवा मिल जाती है. लेकिन जो मरीज देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं, उन्हें बाजार में भी दवा नहीं मिलती. उन्हें भगवान भरोसे ही सदर अस्पताल में रुक कर सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है.
इन दवाअों की है कमी
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्डमें दो एमएल, तीन एमएल एवं पांच एमएल सिरिंच की कमी है. जबकि स्लाइन चढ़ाने के लिए स्कालवेन सेट एवं वेसोफिक्स उपलब्ध नहीं है. साथ ही उलटी की दवा, विटामिन का इंजेक्शन, गैस का इंजेक्शन एवं पेट दर्द का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार महतो ने कहा कि सदर अस्पताल में किसी भी प्रकार की दवा, इंजेक्शन व सिरिंज की कमी नहीं है. मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं था. अगर इसकी कमी है तो जल्द ही दूर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें