Advertisement
विभागीय लापरवाही से बहाली में शामिल नहीं हो पा रहे युवा
बांका : सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पद पर बहाली के लिए सूचना निकाली जाती है. ताकि बेरोजगार युवक इसमें शामिल होकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकें. इसके लिए उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य किया गया […]
बांका : सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पद पर बहाली के लिए सूचना निकाली जाती है. ताकि बेरोजगार युवक इसमें शामिल होकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकें.
इसके लिए उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य किया गया है. इसमें आवासीय, जाति, आय सहित अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. आवेदक इन प्रमाण पत्रों के लिए विभिन्न कार्यालय के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे हैं. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण क्षेत्र के युवा को प्रमाण पत्र ससमय उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
इस कारण लाभार्थी इस बहाली को लाभ नहीं ले पा रहे हैं.मालूम हो कि धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंदाडीह निवासी सौरभ कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, शंकु कुमार सहित क्षेत्र के दर्जनों युवा ने आर्मी बहाली में शामिल होने के लिए धौरेया अंचलाधिकारी के पास निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था.
विभागीय जांच कर लाभार्थी को कंप्यूटर पर मौजूद कार्यपालक सहायक द्वारा गलत नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया. गलत नाम को फिर से सुधार करने के लिए युवा ने एक बार फिर विभाग को आवेदन दिया. बावजूद इसके सुधार होने की जगह फिर से गलत नाम डाल कर युवा को प्रमाण-पत्र दे दिया गया. बहाली की तिथि नजदीक आने को लेकर परेशान युवा ने फिर से तत्काल सेवा के तहत निवास प्रमाण पत्र लेने के लिए विभाग को आवेदन दिया. विभाग द्वारा आवेदन संख्या 041616231041501926 प्रमाण पत्र संख्या टी आर /15/01879 में सौरभ कुमार सिंह के आगे एमएस सौरभ कुमार सिंह लिख कर प्रमाण पत्र युवाओं को उपलब्ध करा दिया गया. इस संबंध में युवाओं ने बताया कि एक तो कई दिन तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
इसके बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण युवा अपनी बहाली में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इससे युवाओं में मायूसी है. युवाअों की शिकायत है कि कागजातों की ठीक से जांच किये बगैर मुहर हस्ताक्षर कर प्रमाण-पत्र दे दिया जाता है. इससे परेशानी अौर बढ़ जाती है.
कहते हैं अंचलाधिकारी : इस संबंध में अंचलाधिकारी ब्रजकिशोर ठाकुर ने बताया कि इस तरह की शिकायतें हमें भी मिली हैं. शुक्रवार को सभी कार्यपालक सहायक को बुला कर हिदायत दिया जायेगा.
इसके बाद भी अगर शिकायत मिली, तो इसकी रिपोर्ट आगे पदाधिकारी से करेंगे. उन्होंने बताया जिस युवा का प्रमाण पत्र गलत निर्गत किया गया है, वे मेरे कार्यालय में आकर शिकायत करें. उनका प्रमाण पत्र तुरंत सही कर निर्गत कर दिया जायेगा. ताकि युवाओं को बहाली में जाने में परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement