Advertisement
हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक सहचालक की मौत
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप बुधवार की देर रात ट्रक खलासी हाइवोल्ट तार के चपेट में आ गया. जिससे उक्त खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार न्यू पुलिस लाइन में चल रहे भवन निर्माण में ट्रक चालक भागलपुर से ईंट लेकर […]
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप बुधवार की देर रात ट्रक खलासी हाइवोल्ट तार के चपेट में आ गया. जिससे उक्त खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार न्यू पुलिस लाइन में चल रहे भवन निर्माण में ट्रक चालक भागलपुर से ईंट लेकर आया था. देर रात में चालक ने ट्रक के अमरपुर बांका मार्ग के किनारे खड़ा किया था. इसी दौरान भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दोगछी गांव निवासी मो गुलजार ट्रक के छत पर चढ़ कर रस्सी खोल रहा था. रात में शायद उसे यह पता नहीं चल पाया कि वह जिस स्थान पर है उसके कुछ ही फीट पर करंट दौड़ रही है.
रस्सी खोलने के दौरान ही सड़क के किनारे से गुजरे 33 हजार वोल्ट का तार से मो गुलजार सट गया. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ मनलाल सिंह, लक्ष्मण कुमार, नरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे.
शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई मो रूकसाद को शव सौंप दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया भागलपुर से ईंट लेकर ट्रक आया था. सह चालक गाड़ी की छत पर चढ़ कर रस्सी खोल रहा था. करंट वाले तार की चपेट में ने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को दे दिया गया है. वहीं यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement