वन संपदा के संरक्षण हेतु ग्रामीणों की हुई बैठक फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 66 ग्रामीणों के साथ बैठक करते कटोरिया फोरेस्टरप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया वन परिक्षेत्र के वन समिति तरगच्छा अंतर्गत अम्मावरण गांव में बुधवार को कटोरिया सह सूइया के वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की़ इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से वन संपदा की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जागरूक होने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जंगल आपका है, आप इसके मालिक हैं. अधिकारी तो नौकर मात्र हैं. मालिक ही यदि सोयें रहेंगे, तो नौकर भी सोये रहेगा़ वन परिसर पदाधिकारी ने लोगों से कान, ध्यान व आंख को सजग रखने की बात कही़ कहा कि इसी से जंगल का बचाव हो जायेगा़ आप यदि बहियार में गाय भी चरा रहे हैं, तो कान दीजिये़ कहीं से भी कुल्हाड़ी चलने की खट-खट आवाज आती हो, तो इधर से आवाज देकर टोकिये़ कुल्हाड़ी चलनी बंद हो जायेगी़ इस पर भी नहीं रूके, तो तुरंत हमें सूचना दें. कोई जंगल से लकड़ी लेकर जा रहा है, तो उस पर ध्यान रखते हुए उसे भी टोकिये और रोकिये़ घर या पड़ोस में किसी को हरा पेड़ की लकड़ी लाते देखें, तो इसका तुरंत विरोध करें. जंगल की अवैध कटाई को रोकने हेतु इसे जन आंदोलन के रूप में लेना होगा़ चूंकि जंगल में घुसने व लकड़ी निकालने के कई रास्ते होते हैं. सिर्फ अधिकारियों के भरोसे इस पर अंकुश लगा पाना संभव नहीं है़ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी विस्तृत चर्चा की़ इस मौके पर तरगच्छा वन समिति के अध्यक्ष हलेश्वर प्रसाद यादव, लालमोहन यादव, अमृत तांती, सुरेश तांती, सुरेश यादव, महेश्वर यादव, सैलू मांझी, जोसेफ टुडु, गोनिया देवी, बकसी देवी, बसंती देवी, सुकदेव तांती, सफीक, गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे़
वन संपदा के संरक्षण हेतु ग्रामीणों की हुई बैठक
वन संपदा के संरक्षण हेतु ग्रामीणों की हुई बैठक फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 66 ग्रामीणों के साथ बैठक करते कटोरिया फोरेस्टरप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया वन परिक्षेत्र के वन समिति तरगच्छा अंतर्गत अम्मावरण गांव में बुधवार को कटोरिया सह सूइया के वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की़ इस क्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement