27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में जल्द शुरू होगी चाइल्ड लाइन सेवा

बांका में जल्द शुरू होगी चाइल्ड लाइन सेवा फोटो 16 बांका 16 : बैठक में उपस्थित गैर सरकारी संस्थान के सदस्य प्रतिनिधि, बांका. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को चाइल्ड इंडिया फेडरेशन के तत्वावधान में चाइल्ड लाइन सेवा के गठन के लिए बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान चाइल्ड इंडिया फेडरेशन के क्षेत्रीय समन्वयक जयदीप […]

बांका में जल्द शुरू होगी चाइल्ड लाइन सेवा फोटो 16 बांका 16 : बैठक में उपस्थित गैर सरकारी संस्थान के सदस्य प्रतिनिधि, बांका. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को चाइल्ड इंडिया फेडरेशन के तत्वावधान में चाइल्ड लाइन सेवा के गठन के लिए बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान चाइल्ड इंडिया फेडरेशन के क्षेत्रीय समन्वयक जयदीप सेन गुप्ता ने कहा कि समाज कल्याण निदेशालय पटना के सौजन्य से जिले में चाइलड लाइन सेवा का गठन होने जा रहा है. जिसके लिए सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर 1098 चालू किया जा रहा है जो कि आगामी दिनों में होगा. इस सेवा के चालू हो जाने से शहर में भटक रहे बच्चों को इससे राहत मिलेगी. साथ ही लावारिस फेंके गये बच्चों को भी रखने हेतु इस सेवा के गठन होने से लाभ मिलेगा. इस सेवा के अंतर्गत शारीरिक रूप से जो विकलांग है उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा. शहर के किसी भी व्यक्ति द्वारा टॉल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद उन्हें भटक रहे लावारिस बच्चों की सूचना देने पर उक्त संस्थान के सदस्य तत्काल उक्त स्थल पर पहुंच कर बच्चे को अपने साथ ले जायेंगे एवं बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को समर्पित कर इसके पुनर्वास एवं देखरेख करेंगे. चाइल्ड लाइन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्थान के द्वारा भी मदद ली जायेगी. इस मौके पर प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई कुमार सत्यकाम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार, स्वयं सेवी संस्थान मुक्ति निकेतन कटोरिया, लोक सेवा संघ बांका, अंगिका नया सवेरा जगदीशपुर, दिशा ग्रामीण विकास मंच बैजानी, युग निर्माण समाज बांका, ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट बौंसी, सेवा भारती सेवापुरी भागलपुर, अमरपुर महिला विकास समिति, कस्तूरबा सेवा केंद्र बौंसी, नेहरू युवा क्लब बांका, लोक ग्राम पब्लिक संस्थान जोगडीहा बांका शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें