भूकंप के झटके से दहशत
बांका : मंगलवार की सुबह करीब 8 :05 बजे अफरातफरा मच गयी. जब लोगों को एहसास हुआ कि भूकंप आया है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन भूकंप की समयावधि लगभग 5 सेकेंड रही. शहर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में लोग घरों को छोड़ कर खुले में भागे. लोगों ने बताया कि इस बार का भूकंप पहले के भूकंप की तुलना में काफी अलग था. भूकंप के समय में जमीन से अजीब तरह की गड़गड़ाहट की आवाज आ रही थी.
कंपन दायां बांया न होकर ऊपर की ओर उछाल मारने जैसा प्रतीत हो रहा था. जबकि पूर्व में हुए भूकंप में ऐसी आवाजें व गतिविधि नहीं थी. वहीं कुछ लोगों की मानें तो उन्हें भूकंप के झटकों का एहसास ही नहीं हुआ. कोलाहल वाली जगहों में लोगों को इस भूकंप का एहसास नहीं हुआ. जबकि घरों में बैठे व शांत जगहों में इसका एहसास हुआ.
साथ लोगों ने यह भी बताया कि यदि भूकंप की समयावधि थोड़ी और अधिक होती, तो जानमाल को खतरा पहुंच सकता था. वैसे इस भूकंप का केंद्र देवघर. साथ ही इसके झटके अन्य जगहों पर भी महसूस किये गये.