अमरपुर : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दिनदहाड़े लूटपाट कर घर आग लगा देने का मामला थाना में दर्ज कराया गया है. गांव के जनार्दन शर्मा की पत्नी रिंकू देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की सुबह में गांव के ही सत्यनारायण सिंह, भूदेव सिंह, हलधर सिंह, उत्तम कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सिताराम सिंह, अनुप लाल सिंह, छोटे लाल मंडल, महेश मंडल, अरुण मंडल, मिथुन मंडल, मंटू मंडल, डको मंडल, विजो मंडल, कपील मंडल, अजय कुमार, पूनम देवी घर पर आकर परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगे. मना करने पर पूरे परिवार के लोगों को बाहर कर घर में लूटपाट की. चावल, धान, सहित सोना छह भर, चांदी 22 भर भी लूट लिया.
इसके बाद घर को क्षतिग्रस्त कर घर में आग लगा दी. थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.सत्यनारायण सिंह, उत्तम कुमार सिंह, सिताराम सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब भी मामले की जांच में लगी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में जमीन विवाद के आलावे कई अन्य मामले को लेकर विवाद चल रहा है.