मिट्टी में छिपा कर रखी गयी लकड़ियां जब्त, दो नामजद फोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 61 मिट्टी से लकड़ी निकलवाते अधिकारीप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया वन परिक्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार छापेमारी की. प्रखंड के करझौंसा के बगल स्थित फूलवरिया रेलवे स्टेशन के निकट मिट्टी गाढ़ कर रखे गये शीशम, पैसार व सखुआ की दस पीस लकड़ियां जब्त की गयी है़ इस मामले में फूलवरिया गांव के दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है़ नामजद अभियुक्तों में रवींद्र यादव व सुरेंद्र यादव शामिल हैं. छापेमारी दल का नेतृत्व कटोरिया सह सूइया के वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे़ जिसमें वनरक्षी एएन उपाध्याय, रामवृक्ष पासवान, पशुरक्षी अनिल यादव, दिनेश यादव, योगेंद्र यादव, नरेश यादव, रमेश यादव आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार फूलवरिया गांव के निकट से वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिट्टी के नीचे तीन पीस शीशम की लकड़ी, दो पीस पैसार की लकड़ी व पांच पीस सखुआ की लकड़ी जब्त की. वन परिसर पदाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए पैसार की लकड़ी दुर्लभ पेड़ ही थी, जिसे लकड़ी माफियाओं ने उजाड़ दिया़ क्षेत्र में पैसार की दो पेड़ ही थे़ जिसमें एक पेड़ को करीब दो वर्ष पहले ही काट लिया गया था़ बचे एक पेड़ को भी लकड़ी तस्करों ने काट कर मिट्टी के नीचे छिपा कर रखा था़ पैसार को लोहा लकड़ी के नाम से भी जाना जाता है़ यह आयुर्वेदिक पेड़ है़ इसका उपयोग डायबिटीज की दवा तैयार करने में भी की जाती है़ -लगातार मिल रही है कामयाबीलकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कई कामयाबी मिली है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है़ गत पांच दिसंबर को खिजुरिया गांव से गणेश राय के सामने से सखुआ का 56 पीस अवैध लकड़ियां जब्त की गयी़ मामले में गणेश राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी़ गत सात दिसंबर को हथगढ़ गांव के बगल भोरसार जंगल से 21 पीस सखुआ का रौला जब्त किया गया़ उसी दिन महेशढुकवा जंगल से सखुआ की लकड़ी काट रहे दो अपराधियों को दबोचा गया़ जिसमें कानीमोह गांव का तुलसी दास व जयनारायण दास शामिल हैं. दोनों अभियुक्तों को अधिकारियों ने जेल भेजा़ गत नौ दिसंबर को सूइया बीट के डिम्माखांड़ गांव के खेत से अकेसिया का 46 पीस रोला बरामद किया गया़
BREAKING NEWS
मट्टिी में छिपा कर रखी गयी लकड़ियां जब्त, दो नामजद
मिट्टी में छिपा कर रखी गयी लकड़ियां जब्त, दो नामजद फोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 61 मिट्टी से लकड़ी निकलवाते अधिकारीप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया वन परिक्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार छापेमारी की. प्रखंड के करझौंसा के बगल स्थित फूलवरिया रेलवे स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement