रेस मे शामिल प्रतिभागी एसएस बालिका उच्च विद्यालय के सामने कसे निकल कर रेलवे स्टेशन होते पुन: एसएस बालिका उच्च विद्यालय पहुंची. इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक बालक- बालिका ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान जर्सी नंबर 6 अब्दुल अंसारी आरएमके इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान शाहपुर उच्च विद्यालय के साजन कुमार यादव एवं तृतीय स्थान सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय समुखिया मोड़ के मनीष कुमार रहे.
जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. हाल ही चाइना में चार दिनों तक गाड़ी का परिचालन पूर्णत: बं द करा दिया गया था. लोगों ने आवश्यक कार्य साइकिल की सवारी कर पूरा की. उसी प्रकार जिन्हें वाहनों से कार्य करने की आवश्यकता नहीं है वो वाहन का उपयोग न करे. ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. वही डीईओ अभय कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाये. यह पर्यावरण को सबसे ज्यादा दूषित करता है. यह ऐसा चीज है जो न तो गलता है और न ही सड़ता है. खेतों में पहुंच कर फसल को ही नुकसान पहुंचाता है. इसलिए इसका उपयोग पर्यावरण को बचाने के लिए न करे. इस मौके पर डीएफओ, सहित वन विभाग के कर्मी, शिक्षक , प्रतिभागी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.