किसान अपने धान को बेचे पैक्स में, राशि हुई आवंटित फोटो : 10 बांका 22 और 23 : क्रय केंद्र का उद्घाटन करते अधिकारी व जितेंद्र सिंह की तस्वीर -150 पैक्स को मुहैया करायी गयी है राशि- किसान अपनी फसल को बेचे पैक्स व व्यापार मंडल में- सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में 13 करोड़ से ज्यादा राशि हुई आवंटित- लक्ष्य से अधिक खरीद होने पर दी जायेगी राशिबांका. सरकार लगातार सजग है कि किसान अपने धान को बिचौलियों के हाथों में नहीं बचें ताकि किसानों को लाभ हो. इसके लिए सरकार पैक्स के माध्यम से धान का क्रय करवा रही है जिसके लिए सभी पैक्स में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा राशि मुहैया कर दी गयी है. जिले के 150 पैक्सों में 13 करोड़, 34 लाख, 24 हजार, 568 रुपये उपलब्ध कराया गया है. सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के द्वारा पैक्सों के लक्ष्य के अनुरूप राशि को आवंटित कर दिया गया है. उसके बाद भी अगर कोई पैक्स लक्ष्य से अधिक धान का क्रय करता है तो सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक पैक्स को उतनी राशि मुहैया कराने को तैयार है. लगातार किया जा रहा छापेमारीसरकार ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान के साथ साथ बिचौलियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन फिर भी अब तक जिले के पैक्स में धान की खरीद आरंभ नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर बिचौलिया किसान की धान को खरीदने के लिए लगातार किसानों से संपर्क साध रहे है. जिले में पहला क्रय केंद्र का चार दिन पूर्व हुआ है उद्घाटनजिले का पहला क्रय केंद्र अमरपुर के फतेहपुर में खुला है. जिसका उद्घाटन एसएफसी के जिला प्रबंधक सुशील कुमार, बीसीओ संजय कुमार मंडल ने की थी. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे. पैसे की जरूरत को लेकर किसान बिचौलियों को बेचते हैं धानजिले के कई किसानों ने बताया कि सरकार के नियम के अनुसार अगर वह पैक्स में धान को बेचते है तो उसी वक्त राशि नहीं दी जाती है. राशि लेने में काफी वक्त लग जाता है. किसानों का कहना है कि उनका जीवन यापन फसल से ही चलता है. कर्ज लेकर खेती करने के कारण कर्जदार का दबाव रहता है. जैसे ही फसल तैयार होती है कर्जदार पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगते है. अगर ऐसे में वह पैक्स के पास धान बेचते है तो कर्जदार का दबाव और ब्याज दोनों बढ़ जाता है. पैक्स और व्यापार मंडल खरीदेंगे धानकिसान पैक्स व व्यापार मंडल में अपने धान को बेचेंगे. जिसके लिए राशि मुहैया करा दी गयी है. पैक्स के पास अगर किसान अपने बोरे में कर धान लाते हैं तो बोरे की कीमत भी उनको दी जायेगी. क्या कहते है सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष: किसान किसी भी कीमत पर अपनी फसल को बिचौलियों के पास नहीं बेचें. इसके लिए जिले के 11 प्रखंडों के 150 पैक्सों में राशि मुहैया करा दी गयी है. अगर पैक्स लक्ष्य से ज्यादा धान का क्रय करते है तो उनको उनकी राशि दी जायेगी. जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष, बांका-भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
BREAKING NEWS
किसान अपने धान को बेचे पैक्स में, राशि हुई आवंटित
किसान अपने धान को बेचे पैक्स में, राशि हुई आवंटित फोटो : 10 बांका 22 और 23 : क्रय केंद्र का उद्घाटन करते अधिकारी व जितेंद्र सिंह की तस्वीर -150 पैक्स को मुहैया करायी गयी है राशि- किसान अपनी फसल को बेचे पैक्स व व्यापार मंडल में- सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में 13 करोड़ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement