पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति हुआ बेकाबू – पत्नी को गड़ासे से काटा- गंभीर अवस्था में हुई मायागंज में भरती- पति ने थाना में किया आत्मसमर्पणफोटो 8 बांका 7: आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण.प्रतिनिधि, धोरैयापत्नी को किसी दूसरे युवक के साथ अपत्तिजनक स्थिति में देख पति बेकाबू हो गया और उसने अपनी पत्नी को जान मारने की नियत से सिर पर गड़ासे से प्रहार कर दिया़ पत्नी पर गड़ासे से वार करने के उपरांत पति ने धोरैया थाना में खुद आकर आत्मसमर्पण कर दिया़ इस वाकये को देख थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी भी भौंचक रह गये़ मामला थाना क्षेत्र के खडौंधा जोठा पंचायत के बनियांचक गांव का है़ गंभीर अवस्था में जख्मी पत्नी रीना देवी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है़ इस बाबत अस्पताल में भरती पत्नी के फर्द बयान पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ हालांकि बयान में पत्नी ने कहा है कि वह मसाला पीस रही थी, तभी पति आया और माथे पर तीन बार गड़ासे से वार कर दिया़ थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है़
BREAKING NEWS
पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति हुआ बेकाबू
पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति हुआ बेकाबू – पत्नी को गड़ासे से काटा- गंभीर अवस्था में हुई मायागंज में भरती- पति ने थाना में किया आत्मसमर्पणफोटो 8 बांका 7: आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण.प्रतिनिधि, धोरैयापत्नी को किसी दूसरे युवक के साथ अपत्तिजनक स्थिति में देख पति बेकाबू हो गया और उसने अपनी पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement