बांका : अमरपुर बस स्टैंड के पास बना शौचालय शहर से होकर मंगलवार को एक अच्छे घराने की बारात जा रही थी. उस बारात के कुछ लोग शौचालय की तलाश कर रहे थे. वह सबसे पहले ऑटो स्टैंड के पास वाले शौचालय में गये, लेकिन वहां की गंदगी को देख वापस आ गये. फिर पुरानी बस स्टैंड स्थित शौचालय गये,
लेकिन वहां से भी लौट गये. शहर के एक जागरूक व्यक्ति इस पूरी घटना क्रम को देख रहे थे. उस जागरूक व्यक्ति के मुंह से निकला, इस शहर का विकास कभी भी नहीं हो पायेगा. फिर भी शहर के कई ऐसे लोग हैं, जिनको नयी सरकार से उम्मीद है. बांका. नयी सरकार के गठन के बाद शहरवासियों को अब इस जिले व शहर के विकास की उम्मीद है.
आस है शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा. तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद, प्रशिक्षु आइएएस मिथिलेश मिश्रा के शासन काल में गांधी चौक का कुछ सौंदर्यीकरण हुआ था. लेकिन उनके जाने के बाद से शहर को सुंदर बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. शहर को सुंदर बनाने के लिए पार्क, फुटपाथ, ढके हुए नाले, शौचालय सहित आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत है.
लेकिन इस शहर में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है, जिससे शहर को सुंदर कहा जा सके. शहर में सड़कों के किनारे गंदगी फैली रहती है, कई स्थानों पर नाले में ढक्कन नहीं है. शहर में एक भी पार्क नहीं है. बाकी छोड़ भी दें, तो सबसे पहले शहर में एक हाईटेक शौचालय की जरूरत है. ऐसे में शहर के विकास के लिए किसी ना किसी को आगे आना होगा.
शहर से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की जरूरत है. सांसद से लेकर विधायक व वार्ड पार्षद को शहर के विकास के लिए ध्यान देने की जरूरत है. कहते हैह विधायक इस संबंध में विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि अभी नयी सरकार बनी है शहर के विकास के लिए विभागीय मंत्री से बात कर हाईटेक शौचालय का निर्माण कराना है.
कहते हैं सांसद सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि जिले के विकास के लिए जनवरी से विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर रूप रेखा तय की जायेगी.