हेडिंग : बांका में दो की हत्या फ्लैग : स्वर्ण व्यवसायी की गला रेत व पूर्व मुखिया को मारी गोली-जिले में 12 घंटे के अंदर दो वारदात–हत्या के विरोध में गांधी चौक व इंग्लिश मोड़-शंभुगंज जाम-पूर्व मुखिया व उनके ग्रामीण के बीच चल रहा था विवाद-कई बार हो चुकी है दोनों के बीच गोलीबारीफोटो :7 बांका 2 स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में गांधी चौक के समीप जाम कर रहे लोगों को समझाते एसडीपीओ शशि शंकर कुमार. फोटो : 7 बांका 3 : इंग्लिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर बाजा गांव के समीप सड़क जाम करते पूर्व मुखिया के परिजन व स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, बांका12 घंटे के अंदर जिले में दो हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े हत्या होने पर पुलिस की तत्परता व कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. 12 घंटा के अंदर एक स्वर्ण व्यवसायी अरविंद कुमार साह (45) की हत्या बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के ओढ़नी पुल के समीप रविवार की देर रात अपराधियों ने कर दी. वह दुकान (अमरपुर थाना क्षेत्र के मकदुम्मा गांव) बंद कर घर (बांका थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी) जा रहे थे. वहीं दूसरी घटना, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगड्डी पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र पंजियारा (72) की हत्या सोमवार की सुबह 11.30 बजे अपराधियों ने कर दी. वह अपने पोते सूरज कुमार (20) के साथ बांका जा रहे थे.जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह स्वर्ण व्यवसायी अरविंद कुमार साह दुकान बंद कर ऑटो से घर जा रहा थे. ऑटो पर तीन आदमी पहले से सवार था. इसी दौरान पुल के समीप अपराधियों ने हत्या कर दी. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. व्यवसायी की हत्या धारदार हथियार से कर उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने गांधी चौक को जाम कर दिया. पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया, इसके बाद जाम हटाया गया. वहीं दूसरी घटना, पूर्व मुखिया महेंद्र पंजियारा घर से पोते सूरज कुमार के साथ निकले. इंग्लिश मोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर बाजा गांव के समीप अपराधियों ने उनको पीछे से गोली मार दी. पुलिस ने मौके से दो खोखा को भी बरामद किया है. अपराधी भरको के पास से ही तीन मोटरसाइकिल पर उनका पीछा कर रहे थे. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलते ही अमरपुर व फुल्लीडुमर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पोते ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पोते ने दस अपराधियों का नाम बताया है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने इंग्लिशमोड़-शंभुगंज पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने फुल्लीडुमर के थानाध्यक्ष पर भी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. पुलिस का बयान अमरपुर के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
हेडिंग : बांका में दो की हत्या
हेडिंग : बांका में दो की हत्या फ्लैग : स्वर्ण व्यवसायी की गला रेत व पूर्व मुखिया को मारी गोली-जिले में 12 घंटे के अंदर दो वारदात–हत्या के विरोध में गांधी चौक व इंग्लिश मोड़-शंभुगंज जाम-पूर्व मुखिया व उनके ग्रामीण के बीच चल रहा था विवाद-कई बार हो चुकी है दोनों के बीच गोलीबारीफोटो :7 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement