23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेज के अनुशासन को देख परीक्षक हुए खुश

धोरैया : बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया के सत्र 14-15 के प्रशिक्षुओं की प्रायोगिक परीक्षा बाहरी परीक्षकों द्वारा ली गयी. बीएड प्रशिक्षुओं ने परीक्षा के बाद अतिरिक्त समय में पौधरोपण किया व एक-एक गमला में फूल का पौधा लगा कर महाविद्यालय को भेंट किया़ बाहर से आये परीक्षक महाविद्यालय के पठन-पाठन व प्रशिक्षुओं की योग्यता […]

धोरैया : बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया के सत्र 14-15 के प्रशिक्षुओं की प्रायोगिक परीक्षा बाहरी परीक्षकों द्वारा ली गयी. बीएड प्रशिक्षुओं ने परीक्षा के बाद अतिरिक्त समय में पौधरोपण किया व एक-एक गमला में फूल का पौधा लगा कर महाविद्यालय को भेंट किया़ बाहर से आये परीक्षक महाविद्यालय के पठन-पाठन व प्रशिक्षुओं की योग्यता व प्रदर्शनी से काफी रोमांचित हुए.

खासकर यहां की अनुशासन व्यवस्था को देख कर उन्होंने कहा कि वे भी अपने डाॅ जाकीर हुसैन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में यहां के पठन पाठन के तौर तरीकों व अनुशासन को शत प्रतिशत लागू करेंगे़ महाविद्यालय के भवन एवं बागवानी पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की़ इन कार्यों में इस महाविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी प्रोफेसर अमर कुमार साहा तथा प्राचार्य डाॅ धर्मेन्द्र लाल की प्रशंसा की़ सत्र 14-15 व 15-16 के प्रशिक्षुओं ने भी बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी व प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में हमें नित नयी बातें सीखने को मिलती है़

कॉलेज में नामांकन के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं का मनोबल भी बढ़ा है़ बाहरी परीक्षकों के रूप में डाॅ अबसारुल हक, मो इंबेसातुल हक, बासुकीनाथ झा, प्रभा कुमारी, डाॅ तनवीर, मो युसूफ सहित अन्य उपस्थित थे़ प्रायोगिक परीक्षा के संचालन में सत्र 15-17 की प्रशिक्षु नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, विक्रम विकास, संतोष कुमार, चंद्रभाणु कुमार, अमित सुमन, कुमारी भावना आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें