बीडीओ को सुरक्षा के नाम पर मिला सिर्फ चौकीदार प्रतिनिधि, चांदन बीडीओ श्याम कुमार से अज्ञात अपराधियों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. जान मारने की धमकी देने से बीडीओ समेत उनका परिवार काफी भय व दहशत में है. बीडीओ ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की है़ लेकिन अब तक उन्हें सुरक्षा के नाम पर सिर्फ चौकीदार ही मुहैया कराया गया है़ बीडीओ ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर वरीय अधिकारियों से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है़ लेकिन घटना के चौबीस घंटे बाद भी उन्हें चौकीदार के अलावा कुछ नहीं मिला़ दहशतजदा बीडीओ ने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगा, वे प्रखंड के किसी भी काम में ना किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात करेंगे और ना सुदूरवर्ती क्षेत्र में फिल्ड विजिट में ही जायेंगे़ इधर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शीघ्र ही बीडीओ को अंगरक्षक मुहैया कराया जायेगा़ बीडीओ से रंगदारी मांगने के मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा़ गठित टीम सभी बिंदुओं पर काम कर रही है़
BREAKING NEWS
बीडीओ को सुरक्षा के नाम पर मिला सर्फि चौकीदार
बीडीओ को सुरक्षा के नाम पर मिला सिर्फ चौकीदार प्रतिनिधि, चांदन बीडीओ श्याम कुमार से अज्ञात अपराधियों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. जान मारने की धमकी देने से बीडीओ समेत उनका परिवार काफी भय व दहशत में है. बीडीओ ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की है़ लेकिन अब तक उन्हें सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement