कटोरिया : डीएम व एसपी के निर्देश पर शनिवार को कटोरिया थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ़ अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता व प्रभारी थानाध्यक्ष मुरारी कुमार की उपस्थिति में भूमि विवाद से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई के लिए आवेदन आये़ कटोरिया के बासुकी तुरी ने प्रतिवादी श्याम चौधरी पर फर्जी केबाला के आधार पर जबरन मकान बना कर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया़
कटोरिया बाजार निवासी किरण भगत पति अमितेश भगत ने डोमसरनी मौजा के एक भूखंड पर सरकारी अमीन से मापी कराने के लिए आवेदन दिया़ डुमरिया गांव के प्रकाश यादव ने पतिवादी पर ग्रामीण सड़क पर अवैध ढंग से मकान बनाने का आरोप लगाते हुए सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया़ राजबाड़ा गांव के नरसिंह शर्मा ने प्रतिवादी विजय बैठा सहित आठ लोगों पर जबरन भूमि विवाद में उलझा कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी़
बड़वासिनी पंचायत के बाघमारी गांव निवासी पुनेश्वर तांती ने चाची के खिलाफ आवेदन दिया़ इसमें पैतृक संपत्ति पर मकान बनाने से रोकने का आरोप लगाया गया है़ जनता दरबार में सीओ व प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेंद्र पोद्यार, अंचल लिपिक केदार प्रसाद यादव उपस्थित थे़