सावधान! भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर संभल कर चलेंफोटो : 5 बांका 12 और 13 : खराब सड़क की तस्वीर, वाहन के कारण उड़ती धूल तथा 5 बांका 13 : डा अशोक कुमार की तस्वीर -स्टेट हाइवे-19 . सड़क गड्ढे में तब्दील, धूल की चादर में लिपटा एरिया इंट्रो:::::::::::भागलपुर से बांका व झारखंड के देवघर, दुमका व गोड्डा जाने के लिए मुख्य सड़क पर चलने के पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान हो जाएं. इस मार्ग पर फ्री में बीमारियां मिल रही हैं क्योंकि मार्ग की स्थित बद से बदतर हो गयी है. यह मार्ग यानी स्टेट हाइवे 19 अब गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका है. इस सड़क से चारों ओर धूल की चादर फैली रहती है. प्रतिनिधि, बांकाबिहार और झारखंड को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे 19 की स्थिति अब इस कदर हो चुकी है कि इस मार्ग से जो गुजरेंगे वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इस मार्ग पर अब कहीं भी पक्की सड़क नहीं बची है. सभी स्थानों पर अब बड़े-बड़े गड्ढ़े हो चुके हैं. गड्ढ़े होने की वजह से यहां हमेशा धूल उड़ती रहती है. जब उस मार्ग से वाहन गुजरती हैं तो पूरे सड़क पर धूल उड़ती है. इससे सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों के शरीर और कपड़े पर पड़ती है. बांका से रजौन पहुंचते पहुंचते ही लोगों के चेहरे पर धूल की परत जम जाती है. अगर इसी बात को और गंभीर रूप से देखा जाय तो जब उस मार्ग से लोग गुजरते हैं तो मुंह और नाक से धूल कन शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है. वहीं शरीर पर धूल पड़ने से भी त्वचा खराब होने की पूरी संभावना बनी रहती है.कौन-कौन से होती हैं बीमारियांहृदय रोग, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा की बीमारी सहित अन्य बीमारियां होती हैं. क्या कहते हैं चिकित्सक इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस मार्ग से गुजरते वक्त राहगीरों को अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर चलना चाहिए. साथ ही सिर व नाक में रूमाल को बांध लेना चाहिए. अगर वह अपनी निजी वाहन से गुजर रहे हैं तो खिड़की के शीशे को पूरी तरह से बंद रखें. यात्रा के दौरान अगर यात्री कुछ खाते-पीते हैं, तो उनको अपने हाथ को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.
BREAKING NEWS
सावधान! भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर संभल कर चलें
सावधान! भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर संभल कर चलेंफोटो : 5 बांका 12 और 13 : खराब सड़क की तस्वीर, वाहन के कारण उड़ती धूल तथा 5 बांका 13 : डा अशोक कुमार की तस्वीर -स्टेट हाइवे-19 . सड़क गड्ढे में तब्दील, धूल की चादर में लिपटा एरिया इंट्रो:::::::::::भागलपुर से बांका व झारखंड के देवघर, दुमका व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement