रेडक्रॉस सोसाइटी का लाभ समाज के अंतिम वर्ग के लोगों तक पहुचाना है : जिलाधिकारी फोटो 5 बांका 18 रेड क्रास समिति की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे – रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी का चुनाव स्थगित- सूचना के अभाव में आधे से कम सदस्य ही पहुंचे बैठक में- कार्यकारिणी के चुनाव में पारदर्शिता लाने की मांग सदस्यों ने उठायी प्रतिनिधि, बांका जिला रेडक्रॉस की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को नगर भवन में आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम सह अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ निलेश देवरे, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार एवं डीटीओ मुकेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. बांका में रेडक्रास की स्थापना बांका के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी विजय कपूर के द्वारा की गयी थी. उसके बाद से यह यह सोसाइटी निष्क्रिय थी. लेकिन विगत वर्ष पूर्व बांका के जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं प्रशिक्षु आईएस मिथलेश मिश्रा के सकारात्मक प्रयास से यह सोसाइटी पुन: जागृत हुआ. बैठक की अध्यक्षता डीएम ने करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस संस्था से जुड़ कर समाज के अंतिम वर्ग के लोगों तक इस लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य है. इस संस्था के कार्य हैं मानव सेवा जैसे युद्ध, आपदा, गांव में फैली गंभीर बीमारी सहित अन्य तरह की आपदा की स्थिति में इसके सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम लोगों की जान बचाना है. और बचाव के साधन मुहैया कराना है. गांव समाज में फैले गंभीर बीमारी में भी यह संस्था राहत के कार्यों में आगे बढ़ कर कार्य करती है. डीएम ने रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य शिवजीत कुमार घोष के आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है इसलिए आज के बैठक में आम सभा स्थगित की जाती है. और तीन दिनों के अंदर पुराने 524 सदस्यों की सूची फाइनल करे एवं नये सदस्यों को एक सप्ताह के अंदर जोड़ कर इसका प्रकाशन करे. कार्यकारिणी का चुनाव अंतिम प्रकाशन के बाद 20 दिसंबर को करने का निर्देश जारी किया साथ ही 31 दिसंबर तक रेड क्रास समिति बांका को पूर्ण रूपेण लाने की भी बात कही. जो व्यक्ति इसके सदस्य बनना चाहते हैं वो जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सीएस से संपर्क कर बन सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेड क्रास समिति की स्थापना भारत में प्रथम विश्व युद्ध के समय मार्च 1920 ई. में हुई थी. रेडक्रास समिति को संपूर्ण विश्व के लोग जानते हैं. इसके क्या उद्देश्य एवं कर्तव्य हैं यह किसी से छुपी नहीं है. रेडक्रास का प्रभाव बांका में नगण्य है. बैठक को संबोधित करते हुए समाज सेवी दिवाकर झा शास्त्री ने कहा कि रेड क्रास समिति की स्थापना में पूर्णत: पारदर्शिता होनी चाहिए. साथ ही सोसाइटी के गठन का नियमावली का अक्षरश: पालन होना चाहिए. वही पीबीएस कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांका में इसकी स्थापना वर्षों पूर्व हुई थी लेकिन यह शिथिल पड़ा हुआ था. लेकिन इस बार यह समिति शिथिल नहीं पड़नी चाहिए और इस कमिटि का लाभ लोगों को प्राप्त हो. सदस्य चतुर्भुज सिंह ने कहा कि छूटे हुए सदस्यों का नाम भी जोड़ते हुए समिति का गठन किया जाना चाहिए. डीडीसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस मौके पर सीएस डा. सुधीर कुमार महतो, एसडीएम अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएलओ, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, एसएमओ सहित अन्य गणमाण्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रेडक्रॉस सोसाइटी का लाभ समाज के अंतिम वर्ग के लोगों तक पहुचाना है : जिलाधिकारी
रेडक्रॉस सोसाइटी का लाभ समाज के अंतिम वर्ग के लोगों तक पहुचाना है : जिलाधिकारी फोटो 5 बांका 18 रेड क्रास समिति की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी डा. निलेश देवरे – रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी का चुनाव स्थगित- सूचना के अभाव में आधे से कम सदस्य ही पहुंचे बैठक में- कार्यकारिणी के चुनाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement