28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलन प्लांट लगा कर घर को करे रोशन: जिलाधिकारी

सोलन प्लांट लगा कर घर को करे रोशन: जिलाधिकारी बांका. सरकार द्वारा नयी योजनाएं चलायी गयी है. जिसके तहत जिले वासियों को सोलर प्लांट लगा कर अपने घर को रौशन कर सकेंगे. डीएम निलेश देवरे ने निर्देश जारी की है कि इस योजना को हर हाल में धरातल पर उतारना है. सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री […]

सोलन प्लांट लगा कर घर को करे रोशन: जिलाधिकारी बांका. सरकार द्वारा नयी योजनाएं चलायी गयी है. जिसके तहत जिले वासियों को सोलर प्लांट लगा कर अपने घर को रौशन कर सकेंगे. डीएम निलेश देवरे ने निर्देश जारी की है कि इस योजना को हर हाल में धरातल पर उतारना है. सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नवीन और नवीनीकरण उर्जा योजनांतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट क्षमता के पावर प्लांट लगाने के लिए 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की है. सरकार द्वारा 80 प्रतिशत राशि अंशदान की जायेगी. शेष राशि लाभार्थी निर्देशक ब्रेडा के नाम से ड्राफ्ट के जरिये जमा देंगे. इसके लिए कुछ शर्ते रखी गयी है. जिसमें लाभार्थी के पास दस मीटर का खुला छत होना अनिवार्य है साथ ही सूर्य की रोशनी छत पर आनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को बिजली बिल, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र देना होगा. उन्हें यह भी शपथ लेना होगा कि इस पावर प्लांट को किसी के हाथों बेचना नहीं होगा. सरकार के द्वारा यह पहल ग्रीन हाउस गैसों को नियंत्रित करने के लिए गैर प्रदूषणकारी अक्षय ऊर्जा संसाधन का उपयोग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए की गयी. सौर मिशन जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना का हिस्सा है. जीवाश्म आधारित ऊर्जा की जगह सौर के प्रयोग एवं प्रोत्साहन के लिए स्थापित की गयी है. सौर ऊर्जा प्रदूषण रहित है साथ ही यह कभी खत्म नहीं होने वाली है. श्री देवरे ने कहा कि योग्य व्यक्ति व किसान अपने संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क स्थापित कर आवेदन प्रपत्र प्रारूप प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें