28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन बाजार के आधे हस्सिे में नहीं मिल रहा पेयजल

रजौन बाजार के आधे हिस्से में नहीं मिल रहा पेयजलफोटो 2 बांका 7 : जलमीनार की तसवीर प्रतिनिधि, रजौनरखंड मुख्यालय परिसर में बने जलमीनार की सुविधा से रजौन पूर्वी छोर वासी अब भी महरूम है. रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाने का कार्य विभाग द्वारा चार वर्ष बीतने के बाद भी नहीं […]

रजौन बाजार के आधे हिस्से में नहीं मिल रहा पेयजलफोटो 2 बांका 7 : जलमीनार की तसवीर प्रतिनिधि, रजौनरखंड मुख्यालय परिसर में बने जलमीनार की सुविधा से रजौन पूर्वी छोर वासी अब भी महरूम है. रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाने का कार्य विभाग द्वारा चार वर्ष बीतने के बाद भी नहीं किया गया है. बाजार के पश्चिम दिशा में बसे लोगों के घरों-घरों तक पीएचईडी विभाग पेयजल सुविधा पहुंचा रही है, वहीं सड़क के पूर्वी दिशा में बसे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गर्मी के इस मौसम में जलस्तर के नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या और भी गंभीर हो गयी है. करीब चार वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बाजारवासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु बाजार के पश्चिम दिशा में न सिर्फ पाईप लाईन बिछाया गया, बल्कि जगह-जगह नलों की सुविधा मुहैया करायी गयी इसके अलावे घर- घर तक पानी सप्लाई का कनेक्शन भी दिया गया, लेकिन सड़क के पश्चिम तरफ पाईप लाईन नहीं बिछाये जाने की दिशा में आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. रजौन बाजारवासी इसे लेकर आंदोलन का मन बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें