35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक फोटो : 2 बांका 6 नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करते कलाकार प्रतिनिधि, बांकाबिहार राज्य नियंत्रण समिति शेखपुरा पटना द्वारा जिले भर में एड्स विषय को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बुधवार को अमरपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का […]

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक फोटो : 2 बांका 6 नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करते कलाकार प्रतिनिधि, बांकाबिहार राज्य नियंत्रण समिति शेखपुरा पटना द्वारा जिले भर में एड्स विषय को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बुधवार को अमरपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर आशा कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चा व ग्रामीण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में चेतना सांस्कृतिक दल पटना के कलाकारों के द्वारा एड्स पर ग्रामीणों के समक्ष नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मत बूझो अंजान व मत कर मन को उदास का मंचन किया गया. लोक कलाकारों ने लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कलाकारों ने एड्स व एचआइभी के संबंध में जानकारी, होने के लक्षण व बचाव को बताया. दल सचिव सोना कुमारी ने बताया कि संयम व समझदारी दूर रखे एड्स बीमारी. एड्स एक बीमारी नहीं बल्कि एक अवस्था है. उन्होंने बताया की असुरक्षित सुई व सीरिंच का उपयोग नहीं करना चाहिए. असुरक्षित योन संबंध नहीं करना चाहिए. गर्भवती मां से उसके बच्चे को होने के कारण ही एड्स होता है. दल के कलाकारों में दिनेश कुमार, सुभाष सिंह, पंकज कुमार, कोमल कुमारी, कृष्णा प्रजापति, राधा गिरी व अनिल कुमार शामिल थे. गुरुवार को यह कार्यक्रम बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें