22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी मेले का आयोजन

विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन रजौन. कैरियर गाइडेंस सह विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन आगामी 6 दिसंबर को रजौन प्रखंड मुख्यालय के मैदान में होगा. इस मेले में ग्रामीण युवक युवतियों को सही दिशा निर्देश देने, सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन भी दिया जायेगा. यह मेला शिवमणि […]

विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन रजौन. कैरियर गाइडेंस सह विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन आगामी 6 दिसंबर को रजौन प्रखंड मुख्यालय के मैदान में होगा. इस मेले में ग्रामीण युवक युवतियों को सही दिशा निर्देश देने, सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन भी दिया जायेगा. यह मेला शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी की ओर से आयोजित की जा रही है. इस मेले मे ग्रामीण बच्चों में साइंस के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए साइंस से संबंधित चित्रकला, प्रोजेक्ट, मॉडल आदि का प्रदर्शन भी किया जा रहा हैं. संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू हैं. ————–महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठकरजौन. डी एन सिंह महाविद्यालय परिसर के शासी निकाय की एक बैठक स्थानीय विधायक मनीष कुमार की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर में सोमवार को आयोजित हुई. बैठक के दौरान शासी निकाय के अध्यक्ष ने अनुदान राशि के वितरण में हो रहे बिलंब को लेकर आंदोलन की धमकी देने वाले शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से अध्यक्ष सह विधायक ने वार्ता की. इस दौरान अध्यक्ष व सचिव डां राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आंदोलन की धमकी देने वालों में से कुछ सदस्यों ने उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर कर यह कहा है कि महाविद्यालय में 62 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के बीच ही अनुदान की राशि का वितरण किया जाना था, लेकिन 121 कर्मियों के बीच पूर्व के अनुदान की राशि का वितरण किया गया है. लेकिन इन्हीं आंदोलन कारियों का अब कहना है कि अब सभी को समान कार्य के लिए समान वेतन मिलनी चाहिए. अब बगैर कोर्ट के निर्णय या फिर कर्मियों की कोई ठोस निर्णय के बिना अनुदान की राशि वितरण करना कानूनन सही नही है. बैठक में प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें