बांका : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित अति कुपोषित बच्चें एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को टेक होम राशन देने के विभागीय निर्देश देने के बावजूद इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. जिसको लेकर आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा है.
जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 52 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका पर यह कार्रवाई की गयी है. जिसमें बांका आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37, 38,17,30,179 बाराहाट के 111,112,113 एवं 114 रजौन के केंद्र संख्या 90 वही अमरपुर के केंद्र संख्या 53 जबकि कटोरिया के 113,114,115 एवं 117 केंद्र संख्या पर चांदन में 79, 81,85 फुल्लीडुमर 2,3,5,7,24,25,26,28,35,37,85 एवं 86 केंद्र संख्या पर शंभूगंज के 24,105,107 बेलहर के 72,73,74,86 एवं 90 धौरैया के 66 एवं बौंसी प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30, 33, 37, 50, 51, 53, 54, 55, 77, 81, 171 एवं 172 केंद्र संख्या पर यह कार्रवाई की गयी है.
पूछा गया स्पष्टीकरण अगर संतोषजनक नहीं पाया गया तो उस केंद्र के सेविका सहायिका अधिकतम कार्रवाई चयन मुक्त तक किया जायेगा. यह निर्देश विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है.