कटोरिया : स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पलनियां में मेडिकल टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गयी़ इस क्रम में विद्यालय के 116 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर हेल्थ-कार्ड बनाया गया़
ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सरकार द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके़ मेडिकल टीम का नेतृत्व डाॅ मनन प्रसाद ने किया. जांच के बाद पलनियां विद्यालय के नौ बच्चे कुपोषण से ग्रसित पाये गये हैं.
जिन्हें एनआरसी सेंटर भेजने के लिए अनुशंसित किया गया है़ इसके अलावा पांच बच्चों में कान व नाक की नि:शक्तता पायी गयी है़ उन्होंने बताया कि जन्मजात नि:शक्तता व कटे हुए होठ-तादु का भी नि:शुल्क ऑपरेशन इस हेल्थ कार्ड के जरिये हो सकेगा़
मेडिकल टीम में राकेश रंजन विद्यार्थी, मो जिसान अली, एएनएम प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे़ जांच शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों ने सहयोग किया़