29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार, नयी उम्मीद : चांदन बस स्टैंड में बने यात्री शेड

चांदन : प्रखंड क्षेत्र के चांदन व सूइया बाजारवासियों को राज्य की नयी महागंठबंधन सरकार से कई उम्मीदें हैं. चूंकि बेलहर विधानसभा सीट से इस बार भी जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव ने जीत दर्ज कर महागंठबंधन को मजबूत बनाया है़ चांदन बाजार के लोगों ने बस स्टैंड के निकट एक सुव्यवस्थित यात्री शेड का निर्माण […]

चांदन : प्रखंड क्षेत्र के चांदन व सूइया बाजारवासियों को राज्य की नयी महागंठबंधन सरकार से कई उम्मीदें हैं. चूंकि बेलहर विधानसभा सीट से इस बार भी जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव ने जीत दर्ज कर महागंठबंधन को मजबूत बनाया है़ चांदन बाजार के लोगों ने बस स्टैंड के निकट एक सुव्यवस्थित यात्री शेड का निर्माण शीघ्र कराये जाने की जरूरत बतायी.

ताकि सड़क पर खड़ा होकर वाहनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके़ यही मांग सूइया बाजार के लोगों की भी है, जहां देवघर व सुल्तानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियों को कुछ मिनट रूकने मात्र के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है़ चांदन प्रखंड में बिजली की हालत भी खस्ता है़ प्रखंड के सैकड़ों गांवों के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं.

आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रखंड परिसर व अस्पताल परिसर में भी जर्जर तारों के कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है़ प्रमुख पलटन यादव ने कहा कि इस समस्या के बारे में विभाग के वरीय अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है़

जर्जर तारों को आज तक बदला नहीं गया है़ बिरनियां पंचायत के चंद्रशेखर दास ने बताया कि सुपाहा, बोगैया, पुझार टोला, ठाकुरबाड़ी आदि गांवों के लोग आज तक जलते हुए बल्ब को देखने को तरस रहे हैं. कोरिया पंचायत के कुसुमगढ़वा, धबौना, खिरवाकोली, दोंगिया, हेंठ चांदन, नीमाटांड़, हरिणखुरिया आदि गांवों में बिजली नदारद है़ नक्सल प्रभावित असुढा पंचायत के मुखिया नरेश दास ने बताया कि पिलुआ, देहवारा, सिमराटांड़, मथुरिया, कटहराटांड़, बुंदेलडीह, हरदिया खास, पड़रिया, रैनीझरना आदि गांव आज भी बिजली के अभाव में विकास से कोसों दूर हैं.

सिलजोरी के झाझा, नैयाडीह, चंदुआरी, सोझासिंडी, भोरसार, लहरनियां, पीपराडीह, उत्तरी बारणे के खावा, अजमेरायडीह, सिमसिमकुरा, दक्षिणी बारणे के नीच भेलवा, धवाना सहित कई गांवों के लोग आज भी बिजली से वंचित है. पंसस तस्लीम अंसारी, ग्रामीण संजय ठाकुर, चुन्नु वर्णवाल,

चंद्रशेखर दास, राकेश कुमार यादव आदि ने डीएम से सभी गांवों को बिजली से रौशन करवाने की मांग की है़ —–कहते हैं विधायक बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने कहा कि बिजली से वंचित सभी गांवों को शीघ्र विद्युत-आपूर्ति से आच्छादित किया जायेगा़ इस दिशा में काम हो रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी दिशा-निर्देश दिया गया है़ सूबे के मुख्यमंत्री ने भी सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का भरोसा दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें