बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी अभियान, आठ पर एफआइआर राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए एक लाख 78 हजार 951 रुपये जुर्मानाप्रतिनिधि, कटोरिया विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी रोकथाम के लिए कटोरिया पावर सब ग्रिड के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ छापेमारी अभियान चलाया़ जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ उक्त सभी लोगों को राजस्व हानि की क्षतिपूर्ति के लिए जुर्माना भी किया गया है़ आठ लोगों पर एक लाख 78 हजार 951 रुपये जुर्माना हुआ है़ टीम ने गढ़ना, सुपाहा, बिहारोतरी व दर्वेपट्टी में छापामारी अभियान चलाया़ गढ़ना मोड़ निवासी बिहारी पंजियारा बिजली पोल से अवैध ढंग से टोंका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे़ उन्हें 37142 रुपये जुर्माना किया गया है़ गढ़ना गांव के ही सुरेंद्र दास, सुपाहा के कुंदन दास, कार्तिक यादव एवं बिहारोतरी के मृत्युंजय पंजियारा बिजली पोल से टोंका लगा कर घर में बिजली जला रहे थे़ उक्त लोगों को 16250 रुपये करके जुर्माना किया गया है़ सुपाहा गांव के अयोध्या यादव बिजली के मीटर में बाइपास करके बिजली जला रहे थे़ उन्हें 9750 रुपये जुर्माना किया गया है़ बिहारोतरी गांव के शंकर पंजियारा पर विभाग का 14474 रूपये बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था़ इसके बाद भी वे टोंका लगा कर बिजली जला रहे थे़ उन्हें 29917 रुपये जुर्माना किया गया है़ अब विभाग उससे 44391 रुपये वसूल करेगी़ दर्वेपट्टी गांव में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक विवेक रंजन एयरटेल टावर से अवैध ढंग से कनेक्शन कर स्कूल परिसर में बिजली जला रहे थे़ उन्हें 37142 रुपये का जुर्माना किया गया है़ छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता के साथ विद्युत कर्मचारी खूबलाल दास, गोपाल यादव एवं छेदी दास शामिल थे़ विद्युत धारा अधिनियम की धारा 135 के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं के साथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बिजली विभाग द्वारा चलाये गये इस छापेमारी से अवैध ढंग से बिजली की चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है़
BREAKING NEWS
बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी अभियान, आठ पर एफआइआर
बिजली चोरी के विरूद्ध छापेमारी अभियान, आठ पर एफआइआर राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए एक लाख 78 हजार 951 रुपये जुर्मानाप्रतिनिधि, कटोरिया विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी रोकथाम के लिए कटोरिया पावर सब ग्रिड के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ छापेमारी अभियान चलाया़ जिसमें अवैध रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement