आधे दर्जन विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण बाराहाट बीइअो पर भी हो सकती है प्राथमिकीबुधवार को किये गये निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितताकई स्कूलों से अनुपस्थित से शिक्षक, नहीं बन रहा था एमडीएमप्रतिनिधि, बांकाबांका एवं बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन विद्यालयों के औचक निरीक्षण के बाद विद्यालयों में पायी गयी अनियमितता की वजह से लगभग सभी विद्यालयों के प्रधान से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं बाराहाट प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना बतायी जा रही है. बुधवार को डीइओ अभय कुमार सबसे पहले शहर के आदर्श मध्य विद्यालय ललित गिरीश्वर पहुंचे. जहां पर दिन के 12 बजे तक बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. इसके बाद बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खडि़यारा हिंदी में प्रधानाचार्य बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था. ग्रामीणों की यहां बहुत शिकायत मिली कि यहां पर विद्यालय सही ढंग से चलता ही नहीं है और ना ही आज तक मध्याह्न भोजन बनाया गया है. प्रो. मध्य विद्यालय बालक उर्दू खडि़यारा में प्रधानाचार्य गुरुगोष्ठी में गये थे. एक शिक्षक उपस्थित थे. जबकि तीन शिक्षक एक ही दिन आकस्मिक अवकाश पर थे, जो नियम के विरुद्ध है. डेढ़ बजे तक कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. एमडीएम भी नहीं बन रहा था. जबकि विद्यालय में एमडीएम की राशि व चावल उपलब्ध थी. प्राथमिक विद्यालय खडि़यारा उर्दू कन्या में दिन के दो बजे तक एमडीएम नहीं बना था. जबकि प्रधानाचार्य गुरुगोष्ठी में गये हुए थे. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अमीनपुर जो भवन विहीन है यहां पर 2:40 बजे तक न ही बच्चे थे और ना ही शिक्षक. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एमडीएम कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है कि जिन – जिन विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहे थे उन विद्यालयों का रिपोर्ट प्रखंड साधन सेवी के द्वारा क्या समर्पित किया गया था. जिन विद्यालयों में एमडीएम नहीं बन रहा था उन विद्यालयों का रिपोर्ट एमडीएम बनने का गया होगा तो निश्चित रूप से उस प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाने की बात डीइओ ने कही.
BREAKING NEWS
आधे दर्जन वद्यिालय प्रधानों से स्पष्टीकरण
आधे दर्जन विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण बाराहाट बीइअो पर भी हो सकती है प्राथमिकीबुधवार को किये गये निरीक्षण के दौरान पायी अनियमितताकई स्कूलों से अनुपस्थित से शिक्षक, नहीं बन रहा था एमडीएमप्रतिनिधि, बांकाबांका एवं बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन विद्यालयों के औचक निरीक्षण के बाद विद्यालयों में पायी गयी अनियमितता की वजह से लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement